5800mAh बैटरी और 108MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Honor X9b, जानें कीमत और फीचर्स

Honor X9b Launched In India: फोन में 6.78-इंच 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4X रैम मिलता है।

Honor X9b

Honor X9b Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने गुरुवार को भारत में अपने दमदार फोन ऑनर एक्स9बी को लॉन्च कर दिया है। इस फोन 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस किया गया है। फोन को 5800mAh बैटरी से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार की चार्जिंग में 3 दिन तक चलाया जा सकता है। फोन में IP53 रेटिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Honor X9b: कीमत और कलर

भारत में Honor X9b को मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 25,999 रुपये है और यह 8GB+256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक, Honor X9b को 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से खरीदा जा सकेगा। फोन अमेजन और देशभर के करीब 1,800 रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करने पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed