Google: एक दिन में सिर्फ 90 मिनट काम करते हैं गूगल के कर्मचारी! जानें क्या है इसकी सच्चाई

Google work hours: गूगल के एक कर्मचारी ने कंपनी से सप्ताह में अधिक दिन काम करने लेकिन वर्किंग आवर को फ्लेक्सिबल करने का अनुरोध किया था। गूगल के कर्मचारी समय सीमा को पूरा करने, टीम के साथियों को कवर करने, या यूजर्स को प्रोडक्ट और सर्विस देने के लिए एक सप्ताह में कई घंटे काम करते हैं।

गूगल फ्लेक्सिबल वर्क शेड्यूल

Google work hours: इस साल की शुरुआत में एक गुमनाम गूगल कर्मचारी ने दावा किया था कि वह अपनी फुल टाइम जॉब में प्रतिदिन लगभग 90 मिनट काम करता है और उसे लाखों रुपये सैलरी मिलती है। यह बयान वायरल हो गया और इंटरनेट पर यह सवाल चर्चा में आ गया कि आखिर गूगल के कर्मचारी दिन में कितने घंटे काम करते हैं। यदि आप भी सोच रहे है गूगल में सिर्फ 90 मिनट ही काम करना होता है तो यह गलत है। जबकि सच्चाई यह है कि अधिकांश गूगल कर्मचारियों को भी किसी अन्य कंपनी की तरह ही दिन में कई घंटे काम करना होता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दिन में इतने घंटे काम करते हैं गूगल के कर्मचारी

संबंधित खबरें
End Of Feed