हर कस्टमर से कितना कमाते हैं Airtel Jio Vi, केवल रेट बढ़ने से 29000 करोड़ का फायदा
Tariff hikes In India: ARPU में हर 1 रुपये की बढ़ोतरी से इंडस्ट्री के PBILDT में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का इजाफा होगा। ऐसे में कंपनियों ने 29 ARPU बढ़ाएं हैं। चलिए जानते हैं कि इससे कंपनियों को कितना फायदा होगा।
Tariff hikes In India
मुख्य बातें
- ढाई साल के बाद बढ़े टैरिफ
- 10-20% की बढ़ोत्तरी
- कंपनियों का ARPU बढ़ेगा
Tariff hikes In India: भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। जियो और एयरटेल के नए प्लान 3 जुलाई तो वोडाफोन-आइडिया के प्लान 4 जुलाई से लागू हो गए हैं। यानी अब आपको रिचार्ज कराने के लिए प्लान पैसे खर्च करने पड़ेगा। तीनों कंपनियों ने 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है। यानी कंपनियों को इससे करोड़ों रुपये का फायदा होने वाला है। चलिए जानते हैं कि टैरिफ में बढ़ोत्तरी से जियो, एयरटेल और वीआई को कितना फायदा होगा।
एवरेज रेवेन्यू पर यूजर्स बढ़ेगा
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने से कंपनियों का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ेगा। ARPU का मतलब है कि कंपनियां एक यूजर से जितनी कमाई करती हैं। एक घरेलू रेटिंग एजेंसी के अनुसार, टॉप तीन टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ में की गई बढ़ोतरी से प्रति यूजर औसत राजस्व में 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी और वित्त वर्ष 25 में परिचालन लाभ में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी।
कितनी बढ़ेगी कमाई
केयर रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि ढाई साल के अंतराल के बाद टेलीकॉम कंपनियों द्वारा की गई 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी से वित्त वर्ष 2025 में टेलीकॉम कंपनियों के PBILDT से पहले के लाभ में 20-22 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। रेटिंग एजेंसी के एनालिसिस के अनुसार, इस बढ़ोतरी से टेलीकॉम कंपनियों का ARPU वित्त वर्ष 2025 में लगभग 15 प्रतिशत बढ़कर 220 रुपये हो जाएगा, जो वित्त वर्ष 2024 में लगभग 191 रुपये था। यानी कंपनियों को औसतन 29 ARPU का लाभ होगा।
ये है पूरा गणित
रेटिंग एजेंसी के अनुसार, ARPU में हर 1 रुपये की बढ़ोतरी से इंडस्ट्री के PBILDT में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का इजाफा होगा। ऐसे में कंपनियों ने 29 ARPU बढ़ाएं हैं। यानी कंपनियों को इस बदलाव से करीब 29,000 करोड़ रुपये की कमाई होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited