Jio AirFiber, Airtel Xstream Fiber से कैसे अलग है Starlink, जानें सबकुछ
Starlink satellite internet Vs Jio AirFiber Vs Airtel Xstream Fiber: जियो फाइबर के लिए 5G टॉवर और डिवाइस की जरूरत होती है। वहीं एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के लिए फाइबर केबल तो वहीं स्टारलिंक के लिए सैटेलाइट डिश डिवाइस की जरूरत होती है।
Starlink satellite internet Vs Jio AirFiber Vs Airtel Xstream Fiber (Image- MOSES KEMIBARO/LINKEDIN)
Starlink satellite internet Vs Jio AirFiber Vs Airtel Xstream Fiber: स्टारलिंक काफी समय से भारतीय मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहा है। सरकार ने घोषणा की है कि वह एक प्रशासनिक प्रक्रिया के माध्यम से सैटेलाइट इंटरनेट स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी, जो स्टारलिंक के सीईओ एलन मस्क के पक्ष में है। यानी जल्द ही भारतीय यूजर्स स्टारलिंक इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे में आपको यह जान लेना चाहिए कि जियो एयरफाइबर, एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर, और स्टारलिंक तीनों इंटरनेट में क्या फर्क है।
तीनों में क्या है असली फर्क?
जियो एयरफाइबर एक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) तकनीक पर आधारित है। वहीं एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर इंटरनेट सर्विस फाइबर-टू-द-होम (FTTH) तकनीक का उपयोग करती है। इसमें फाइबर ऑप्टिक केबल की जरूरत होती है। जबकि स्टारलिंक, लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए इंटरनेट प्रदान करता है। इसके लिए न फाइबर ऑप्टिक केबल और न ही टावर की कोई जरूरत होती है। इसमें एक सैटेलाइट डिश और मॉडेम के जरिए इंटरनेट मिलता है।
ये भी पढ़ें: सिर्फ मर्दों के लिए ही बने है ये 5 गैजेट्स, आखिरी वाला सबका फेवरेट
कितनी है इंटरनेट स्पीड
जियो फाइबर की हाई स्पीड 1 Gbps तक होती है। वहीं एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर इंटरनेट सर्विस की स्पीड भी 1 Gbps तक जाती है। लेकिन इन दोनों की औसत स्पीड थोड़ी कम आती है। वहीं स्टारलिंक की इंटरनेट स्पीड 50-250 Mbps तक होती है। सैटेलाइट नेटवर्क की औसत स्पीड की बात करें तो यह 100mbps तक आती है।
कौन से डिवाइस होते हैं जरूरी
जियो फाइबर के लिए 5G टॉवर और डिवाइस की जरूरत होती है। वहीं एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के लिए फाइबर केबल तो वहीं स्टारलिंक के लिए सैटेलाइट डिश डिवाइस की जरूरत होती है।
कौन कितना महंगा
भारत में जियो और एयरटेल फाइबर की कीमत 500 से लेकर 1500 प्रतिमाह तक जाती है। वहीं स्टारलिंक फिलहाल भारत में अपनी सर्विस नहीं देता है। अमेरिका में इसकी औसत कीमत करीब 10,000 प्रतिमाह तक जाती है।
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट उपकरण
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट तीन प्राथमिक उपयोग मामलों के लिए डिजाइन किया गया है: आवासीय, रोम और बोट्स। आवासीय ऑप्शन में यूजर्स को घर पर सैटेलाइट इंटरनेट एक्सेस देता है। जबकि रोम और बोट विकल्प एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करते समय कनेक्टिविटी देते हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट छह अलग-अलग सुविधाएं देता है। जिसमें मिनी, स्टैंडर्ड, स्टैंडर्ड एक्यूरेट, हाई परफॉरमेंस, फ्लैट हाई परफॉरमेंस और एंटरप्राइज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited