Jio AirFiber, Airtel Xstream Fiber से कैसे अलग है Starlink, जानें सबकुछ

Starlink satellite internet Vs Jio AirFiber Vs Airtel Xstream Fiber: जियो फाइबर के लिए 5G टॉवर और डिवाइस की जरूरत होती है। वहीं एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के लिए फाइबर केबल तो वहीं स्टारलिंक के लिए सैटेलाइट डिश डिवाइस की जरूरत होती है।

Starlink satellite internet Vs Jio AirFiber Vs Airtel Xstream Fiber (Image- MOSES KEMIBARO/LINKEDIN)

Starlink satellite internet Vs Jio AirFiber Vs Airtel Xstream Fiber: स्टारलिंक काफी समय से भारतीय मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहा है। सरकार ने घोषणा की है कि वह एक प्रशासनिक प्रक्रिया के माध्यम से सैटेलाइट इंटरनेट स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी, जो स्टारलिंक के सीईओ एलन मस्क के पक्ष में है। यानी जल्द ही भारतीय यूजर्स स्टारलिंक इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे में आपको यह जान लेना चाहिए कि जियो एयरफाइबर, एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर, और स्टारलिंक तीनों इंटरनेट में क्या फर्क है।

तीनों में क्या है असली फर्क?

जियो एयरफाइबर एक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) तकनीक पर आधारित है। वहीं एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर इंटरनेट सर्विस फाइबर-टू-द-होम (FTTH) तकनीक का उपयोग करती है। इसमें फाइबर ऑप्टिक केबल की जरूरत होती है। जबकि स्टारलिंक, लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए इंटरनेट प्रदान करता है। इसके लिए न फाइबर ऑप्टिक केबल और न ही टावर की कोई जरूरत होती है। इसमें एक सैटेलाइट डिश और मॉडेम के जरिए इंटरनेट मिलता है।

End Of Feed