How to block Spam Calls: अनचाहे फोन करते हैं परेशान तो एक क्लिक पर ऐसे ब्लॉक करें स्पैम कॉल्स

How To Block Spam Calls, Messages: यदि आप भी फर्जी यानी स्पैम कॉल और मैसेजेस से परेशान हैं, तो अब आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आप डायरेक्ट हमेशा के लिए फर्जी नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं।

How to block Spam Calls: एक क्लिक पर ऐसे ब्लॉक करें स्पैम कॉल

मुख्य बातें
  • इस तरीके से हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं स्पैम कॉल्स
  • इसके लिए आपको एक्टिन करना होगा डीएनडी।
  • नीचे दिए इस स्पेट के माध्यम से एक्टिव करें डीएनडी।

How To Block Spam Calls, Messages: काम में व्यस्तता के बीच फर्जी यानी स्पैम कॉल आ जाए तो गुस्सा आना स्वाभाविक है। वहीं इस दौरान आपकी जरा सी गलती आपको बड़ी मुसीबत में भी डाल देती है। क्योंकि इन दिनों ऐसे कई फर्जी कॉल आते हैं, जो आपके बैंक खाते की डिटेल पूछते हैं या बैंक खाते की डिटेल जानने के लिए 1 दबाने को कहते हैं। इस दौरान आपकी जरा सी गलती आपको जिंदगीभर पछताने के लिए मजबूर कर (Block Spam Calls) सकती है। ऐसे में यदि आप भी फर्जी यानी स्पैम कॉल और मैसेजेस से परेशान हैं, तो अब आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आप डायरेक्ट हमेशा के लिए फर्जी नंबरों को (How to block spam calls in android) ब्लॉक कर सकते हैं।

जी हां इसके लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है, आपको बस अपने मोबाइल फोन पर डीएनडी एक्टिव करना है। इसके बाद से आपके मोबाइल पर फर्जी यानी स्पैम नंबर हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाएगा। बता दें वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो और एयरटेल सभी में डीएनडी एक्टिव करने का तरीका अलग। नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से आप अपने मोबाइल नंबर पर डीएनडी ऑन सकते हैं।

एयरटेल सिम यूजर ऐसे ब्लॉक करें स्पैम कॉल, How To Block Spam Calls In Airtel

End Of Feed