DTC Bus Ticket Online Booking: घर बैठे व्हाट्सएप पर मिलेगा DTC बस का टिकट, जानें ऑनलाइन बुक करने का तरीका

DTC Bus Tickets via WhatsApp Online: व्हाट्सएप चैटबॉट डीटीसी और डीआईएमटीएस मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को एकल-यात्रा क्यूआर टिकट बुक करने की अनुमति देता है। नई सर्विस के माध्यम से, प्रति लेनदेन एक राइडर चैट विंडो के भीतर अपने पसंदीदा यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का उपयोग करके सीधे अधिकतम छह टिकट खरीद सकता है।

DTC Bus Tickets via WhatsApp

Online DTC Bus Tickets via WhatsApp: मेटा इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के यात्रियों के लिए व्हाट्सएप आधारित क्यूआर टिकटिंग सेवा शुरू (DTC bus ticket online Booking) कर दी है। इस सर्विस की मदद से आप घर बैठे व्हाट्सएप की मदद से DTC बस का टिकट बुक कर सकते हैं। व्हाट्सएप के जरिए बस टिकट बुक करने वाला डीटीसी पहला राज्य बस नेटवर्क है। नई सुविधा की मदद से एक बार में अधिकतम छह टिकट बुक किए जा सकते हैं।

अब व्हॉट्सऐप पर बुक करें डीटीसी बस टिकट (DTC Online Bus Ticket Via WhatsApp)

कंपनी का कहना है कि नए टिकटिंग सिस्टम का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने और टिकट बुकिंग अनुभव को सरल बनाना है, जिससे उन्हें व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से कहीं से भी टिकट बुक करने और खरीदने की सुविधा मिल सके। डीटीसी पहला राज्य बस नेटवर्क है जिसने दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की है। वर्तमान में, व्हाट्सएप चैटबॉट डीटीसी और डीआईएमटीएस मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को एकल-यात्रा क्यूआर टिकट बुक करने की अनुमति देता है। नई सर्विस के माध्यम से, प्रति लेनदेन एक राइडर चैट विंडो के भीतर अपने पसंदीदा यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का उपयोग करके सीधे अधिकतम छह टिकट खरीद सकता है।

दिल्ली मेट्रो के लिए भी मिलती है सुविधा

गौरतलब है कि पिछले साल, टेक दिग्गज ने सभी दिल्ली एनसीआर (दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम) रैपिड मेट्रो मार्गों पर व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग एक्सपीरियंस का विस्तार करने के लिए दिल्ली मेट्रो के साथ साझेदारी की थी। इसकी मदद से व्हाट्सएप के जरिए दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक की जा सकती है।

End Of Feed