Ram Mandir Aarti Pass: आप भी होना चाहते हैं राम लला की आरती में शामिल, घर बैठे ऐसे बुक करें पास

Ram Mandir Aarti Pass Online: अभी प्रत्येक आरती में केवल तीस व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति है। भक्तों की संख्या के अनुसार यह संख्या बढ़ाई जा सकती है। यह सेवा निःशुल्क है। ता दें कि मंदिर में प्रतिदिन तीन प्रकार की आरती की जाती है।

Ram Mandir Aarti Pass Online

Ram Mandir Aarti Pass Online: भगवान राम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन और अभिषेक समारोह 22 जनवरी को होना है। सात दिनों तक चलने वाला समारोह 16 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा। मंदिर के उद्घाटन से पहले ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में 'आरती' पास के लिए बुकिंग खोल दी है। यदि आप भी श्री राम जन्मभूमि जा रहे हैं और आरती में शामिल होना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको ऑनलाइनआरती बुक करने का तरीका बता रहे हैं।

राम लला मंदिर आरती पास

'आरती पास' सेक्शन मैनेजर ध्रुवेश मिश्रा के अनुसार, अभी प्रत्येक आरती में केवल तीस व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति है। भक्तों की संख्या के अनुसार यह संख्या बढ़ाई जा सकती है। यह सेवा निःशुल्क है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आरती में केवल पास धारकों को ही शामिल किया जाता है। बता दें कि मंदिर में प्रतिदिन तीन प्रकार की आरती की जाती है। आप लिस्ट में से किसी एक समय को चुन सकते हैं और उसके अनुसार अपनी बुकिंग कर सकते हैं।

आरती पास ऐसे करें ऑनलाइन बुक

End Of Feed