Ram Mandir Aarti Pass: आप भी होना चाहते हैं राम लला की आरती में शामिल, घर बैठे ऐसे बुक करें पास
Ram Mandir Aarti Pass Online: अभी प्रत्येक आरती में केवल तीस व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति है। भक्तों की संख्या के अनुसार यह संख्या बढ़ाई जा सकती है। यह सेवा निःशुल्क है। ता दें कि मंदिर में प्रतिदिन तीन प्रकार की आरती की जाती है।
Ram Mandir Aarti Pass Online
Ram Mandir Aarti Pass Online: भगवान राम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन और अभिषेक समारोह 22 जनवरी को होना है। सात दिनों तक चलने वाला समारोह 16 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा। मंदिर के उद्घाटन से पहले ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में 'आरती' पास के लिए बुकिंग खोल दी है। यदि आप भी श्री राम जन्मभूमि जा रहे हैं और आरती में शामिल होना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको ऑनलाइनआरती बुक करने का तरीका बता रहे हैं।संबंधित खबरें
राम लला मंदिर आरती पास
'आरती पास' सेक्शन मैनेजर ध्रुवेश मिश्रा के अनुसार, अभी प्रत्येक आरती में केवल तीस व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति है। भक्तों की संख्या के अनुसार यह संख्या बढ़ाई जा सकती है। यह सेवा निःशुल्क है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आरती में केवल पास धारकों को ही शामिल किया जाता है। बता दें कि मंदिर में प्रतिदिन तीन प्रकार की आरती की जाती है। आप लिस्ट में से किसी एक समय को चुन सकते हैं और उसके अनुसार अपनी बुकिंग कर सकते हैं। संबंधित खबरें
आरती पास ऐसे करें ऑनलाइन बुक
- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाएं।
- अब होमपेज पर 'आरती' सेक्शन पर क्लिक करें।
- जिस दिन और जिस समय आप आरती में शामिल होना चाहते हैं को सिलेक्ट करें।
- आवश्यक जानकारी जैसे भक्त का नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
- अब मंदिर के आरती पास काउंटर से पास प्राप्त करें और आप 'आरती' में शामिल हो सकते हैं।
- गौरतलब है कि मंदिर की वेबसाइट के अनुसार, 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अलग से आरती पास की आवश्यकता नहीं है।
- आरती बुकिंग के समय बताई गई आईडी प्रूफ को साथ रखें, क्योंकि इसी से आपकी एंट्री होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited