WhatsApp के जरिए आधार और पैन कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, आसान है तरीका

अगर आप DigiLocker यूजर हैं। तो आप वॉट्सऐप भी इस्तेमाल करते हैं। तो आप DigiLocker में सेव डॉक्यूमेंट्स को आसानी से वॉट्सऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp के जरिए आधार और पैन कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

DigiLocker Service: कुछ सालों पहले मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Meity) ने DigiLocker को लॉन्च किया था। DigiLocker में नागरिक अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन और मार्कशीट्स को सेव कर सकते हैं। यहां ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स डिजिटल फॉर्मेट में सेव किए जाते हैं। वैसे तो इस सर्विस के लिए डेडिकेटेड DigiLocker वेबसाइट और ऐप है ही। लेकिन, ये सर्विस WhatsApp के जरिए भी ऑफर होती है।

ऐसे में नागरिक DigiLocker में सेव किए गए डॉक्यूमेंट्स जैसे- आधार कार्ड- पैन कार्ड को वॉट्सऐप के जरिए आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। वॉट्सऐप में MyGov Helpdesk चैटबॉट की मदद से डॉक्यूमेंट्स कुछ ही स्टेप्स में डाउनलोड हो सकते हैं। यहां जानें इसका तरीका।

End Of Feed