Happy Diwali 2023 WhatsApp Laxmi-Ganesh Stickers: यहां मिलेंगे लक्ष्मीजी-गणेशजी के सबसे खास दिवाली स्टिकर, ऐसे करें डाउनलोड
Happy Diwali 2023 WhatsApp Wishes, Laxmi Ganesh Stickers, GIF, Download: यदि आप व्हाट्सएप पर दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं और इसे और मजेदार बनाना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम लक्ष्मीजी और गणेशजी के व्हाट्सएप स्टिकर डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।
व्हाट्सएप दिवाली स्टिकर
Happy Diwali 2023 WhatsApp Wishes, Laxmi Ganesh Stickers, GIF, Download: दिवाली भारत में सबसे बड़े और सबसे प्रतीक्षित त्योहारों में से एक है। प्रकाश का त्योहार इस साल 12 नवंबर यानी आज है। लोग अपने घरों को दीपक, मोमबत्तियों आदि से सजा रहे हैं, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। लोग देवी लक्ष्मी, जिन्हें समृद्धि की देवी माना जाता है और गणेश, जो बुद्धि के देवता हैं, की प्रार्थना करते हैं। ऐसे में यदि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लक्ष्मीजी और गणेशजी के स्टिकर भेजना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम व्हाट्सएप स्टिकर डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दिवाली पर लगाएं वीडियो वाला स्टेटस, यहां मिलेगा खास कलेक्शन
Happy Diwali 2023 Wishes, Laxmi Ganesh Stickers : ऐसे डाउनलोड करें लक्ष्मीजी-गणेशजी के स्टिकर
गूगल प्ले स्टोर (आईफोन के लिए एपल ऐप स्टोर) पर जाएं।
यहां सर्च बॉक्स में "Diwali Stickers for WhatsApp" लिखें और सर्च करें।
इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिख जाएंगे। ज्यादा रेटिंग और अच्छे रिव्यू वाला एप डाउनलोड कर लें।
अब एप से अपना पसंदीदा दिवाली स्टिकर पैक चुनें और इसे व्हाट्सएप में जोड़ें।
एक बार एड हो जाने के बाद व्हाट्सएप में माई स्टिकर्स टैब में स्टिकर सर्च करें।
पैक से एक स्टिकर चुनें, + (जोड़ें बटन) पर टैप करें, और व्हाट्सएप में एड पर टैप करके कंफर्म करें।
अब, आप दोस्तों और परिवार को अपने पसंदीदा लक्ष्मीजी और गणेशजी के स्टिकर भेजकर उत्सव की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
AI पर Nvidia का बड़ा दाव, इसी साल पर्सनल AI सुपरकंप्यूटर Digits को करेगा लॉन्च
भारत में Cloud और AI पर अगले दो साल में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, जानें क्या होगा फायदा
पर्सनल ब्रांड एंबेसडर बनेगा AI, नए आविष्कारों में आएगी तेजी: रिपोर्ट
जुर्माने के खिलाफ NCLAT पहुंचा Meta, व्हाट्सएप-सीसीआई से जुड़ा है मामला
आज भारत में लॉन्च होगा Oneplus 13, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव, फीचर्स भी जानें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited