27,000 में ऐसे मिलेगा iPhone 16! Reddit यूजर ने बताया तरीका
iPhone 16 Discount: iPhone 16 को एक खास फीचर कस्टमाइजेबल एक्शन बटन के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें कैमरा शटर और एप्पल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह वीडियो एयर न्वाइज को भी कैंसिल कर सकता है।

Image: Apple
iPhone 16 Discount: आईफोन 16 लॉन्च होते ही एप्पल लवर्स इस फोन को खरीदने के लिए उत्साहित हैं और इसे कम कीमत पर खरीदने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक Reddit यूजर ने यह खुलासा किया कि उसने 256 जीबी स्टोरेज वाले iPhone 16 को सिर्फ 27,000 रुपये में खरीदा है। यूजर ने इस चीट कोड की जानकारी भी दी है। चलिए जानते हैं।
इतना सस्ता कैसे खरीदा आईफोन?
iPhone 16 (256GB) की आधिकारिक कीमत 89,900 रुपये है। यूजर ने रणनीतिक रूप से अपने HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का उपयोग करके आईफोन 16 को बहुत की कम कीमत में खरीदा। यूजर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 26,970 रुपये का पेमेंट किया और बाकी का भुगतान करने के लिए 62,930 रुपये के रिवार्ड प्वाइंट का उपयोग किया।
यूजर को हुआ पछतावा
रेडिट पर किए पोस्ट में यूजर ने खरीदारी के बारे में संतुष्टि और अफसोस दोनों व्यक्त किया। पर्याप्त छूट से प्रसन्न होने के बावजूद, उन्हें अपने इनफिनिया कार्ड का उपयोग अन्य बड़ी खरीदारी, जैसे आभूषण के लिए नहीं करने का अफसोस था। शुरू में, उन्हें लगा कि कार्ड ऐसी खरीदारी पर प्वाइंट अर्जित नहीं करेगा और इसके बजाय उन्होंने 1% कैशबैक के लिए एक अलग कार्ड का उपयोग किया।
यह जानने पर कि इनफिनिया कार्ड आभूषणों के लिए भी रिवॉर्ड पॉइंट देता है, उन्हें लगा कि उन्होंने अपने फायदे को अधिकतम करने का अवसर खो दिया है। उन्होंने लिखा, "रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए धन्यवाद। अब मुझे अपने कुछ बड़े खर्चों के लिए इस कार्ड का उपयोग करने का पछतावा है।"
iPhone 16 की खासियत
बता दें कि 9 सितंबर को लॉन्च हुए एप्पल के iPhone 16 सीरीज में 16 प्लस, 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स शामिल हैं। iPhone 16 को एक खास फीचर कस्टमाइजेबल एक्शन बटन के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें कैमरा शटर और एप्पल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। iPhone 16 में A18 चिपसेट, 48MP का मुख्य फ्यूजन कैमरा, और ऑटो फोकस वाला नया अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता। यह डॉल्बी विजन में 4K 60FPS वीडियो, स्पेशियल फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है। यह वीडियो एयर न्वाइज को भी कैंसिल कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Vi 5G Network: Vi के दिल्ली-एनसीआर यूजर्स के लिए अच्छी खबर, गुरुवार से मिलेगी 5G सर्विस

सऊदी अरब को AI सुपरपावर बनाने में जुटे Nvidia और Humane, हुई साझेदारी

भारत में जमकर बिक रहे Tablet, 15% की जोरदार ग्रोथ, क्या मोबाइल से भर गया यूजर्स का मन?

नोएडा बनेगा नैनो टेक्नोलॉजी हब! रेनेसा तैयार करेगी अल्ट्रा-मॉडर्न चिप, वैष्णव का ऐलान

50,000 रुपये सस्ता हुआ Motorola Razr 50 Ultra, दमदार कैमरा और डिजाइन से दोस्तों में जमा पाएंगे रोला!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited