आपकी वेबसाइट भी हो जाएगी AI से लैस, चैटजीपीटी से ऐसे करें इंटीग्रेटेड

Integrate ChatGPT on Your Website: अपनी वेबसाइट को ChatGPT API से लैस करने के बाद आप इसे भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पावर दे सकते हैं। ChatGPT आपके सवालों के जवाब दे सकता है। आपके लिए भाषण लिख सकता है। कॉलेज स्टूडेंट के प्रोजेक्ट बना सकता है। और भी बहुत सारे काम हैं जो ChatGPT केवल एक प्रॉम्प्ट की मदद से कर सकता है।

चैटजीपीटी

यदि आप ऑनलाइन वेबसाइट चलाते हैं और उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। OpenAI ने हाल ही में डेवलपर्स और आम लोगों के लिए ChatGPT API पेश किया है। यानी आप भी इसे अपनी वेबसाटट में इंटीग्रेट कर सकते हैं और GPT-3.5-टर्बो की पावर से लैस कर सकते हैं। चलिए जानते हैं तरीका।

क्या है जेनरेटिव ChatGPT?

सबसे पहले जान लेते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैटजीपीटी आखिर है क्या और ये कैसे आपकी वेबसाइट को स्मार्ट बना सकता है। ओपनएआई ने जेनरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफार्मर यानी चैटजीपीटी को डेवलप किया है। जो आपके सवालों के जवाब दे सकता है। आपके लिए भाषण लिख सकता है।

कॉलेज स्टूडेंट के प्रोजेक्ट बना सकता है। और भी बहुत सारे काम हैं जो ChatGPT केवल एक प्रॉम्प्ट की मदद से कर सकता है। अपनी वेबसाइट को ChatGPT API से लैस करने के बाद आप इसे भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पावर दे सकते हैं।

End Of Feed