आपकी वेबसाइट भी हो जाएगी AI से लैस, चैटजीपीटी से ऐसे करें इंटीग्रेटेड
Integrate ChatGPT on Your Website: अपनी वेबसाइट को ChatGPT API से लैस करने के बाद आप इसे भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पावर दे सकते हैं। ChatGPT आपके सवालों के जवाब दे सकता है। आपके लिए भाषण लिख सकता है। कॉलेज स्टूडेंट के प्रोजेक्ट बना सकता है। और भी बहुत सारे काम हैं जो ChatGPT केवल एक प्रॉम्प्ट की मदद से कर सकता है।
चैटजीपीटी
यदि आप ऑनलाइन वेबसाइट चलाते हैं और उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। OpenAI ने हाल ही में डेवलपर्स और आम लोगों के लिए ChatGPT API पेश किया है। यानी आप भी इसे अपनी वेबसाटट में इंटीग्रेट कर सकते हैं और GPT-3.5-टर्बो की पावर से लैस कर सकते हैं। चलिए जानते हैं तरीका।
क्या है जेनरेटिव ChatGPT?
सबसे पहले जान लेते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैटजीपीटी आखिर है क्या और ये कैसे आपकी वेबसाइट को स्मार्ट बना सकता है। ओपनएआई ने जेनरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफार्मर यानी चैटजीपीटी को डेवलप किया है। जो आपके सवालों के जवाब दे सकता है। आपके लिए भाषण लिख सकता है।
कॉलेज स्टूडेंट के प्रोजेक्ट बना सकता है। और भी बहुत सारे काम हैं जो ChatGPT केवल एक प्रॉम्प्ट की मदद से कर सकता है। अपनी वेबसाइट को ChatGPT API से लैस करने के बाद आप इसे भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पावर दे सकते हैं।
अपनी वेबसाइट में ऐसे इंटीग्रेट करें ChatGPT
एंटीग्रेटेड चैटजीपीटी को अपनी वेबसाइट में शामिल करने के लिए आपको अपने वेबसाइट के कोड में चैटजीपीटी API का उपयोग करना होगा। यह वेबसाइट के फ्रंटएंड और बैकएंड कोड को सम्मिलित करने के लिए हो सकता है। यानी ChatGPT की पावर तक पहुंचने के लिए आपको OpenAI API कीज की आवश्यकता होगी। OpenAI वेबसाइट पर जाएं और API कीज के लिए साइन अप करें। अपनी कीज प्राप्त करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें।
अब चैटजीपीटी को अपनी वेबसाइट में इंटीग्रेट करने के लिए आपको एपीआई रिक्वेस्ट और रिएक्शन को संभालने के लिए एक बैकएंड सर्वर की आवश्यकता होगी। इसके लिए आप अपनी पसंदीदा प्रोग्रामिंग लैग्वेज या फ्रेमवर्क का उपयोग कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited