ChatGPT: चैटजीपीटी से घर बैठे करें कमाई, जान लें सबसे आसान 5 तरीके
How To Make Money With ChatGPT: जीपीटी स्टोर, क्रिएटर्स और टेक फ्रेंडली यूजर्स को अपना खुद का जीपीटी ऐप बनाने की सुविधा देगा। यानी चैटजीपीटी की मदद से भी कई सारे काम और बिजनेस किए जा सकेंगे।
ChatGPT
How To Make Money With ChatGPT: 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को डेवलपमेंट के हिसाब से मुख्य साल माना जा रहा है। 2023 में ओपनएआई के चैटजीपीटी ने एआई मार्केट में धमाल मचा दिया था। अब चैटजीपीटी को नई सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। हाल ही में ओपनएआई ने अपना खुद का जीपीटी स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की है। अगले हफ्ते तक कंपनी अपना एआई स्टोर लॉन्च कर देगी। जीपीटी स्टोर, क्रिएटर्स और टेक फ्रेंडली यूजर्स को अपना खुद का जीपीटी ऐप बनाने की सुविधा देगा। यानी चैटजीपीटी की मदद से भी कई सारे काम और बिजनेस किए जा सकेंगे। ऐसे में साल 2024 में ChatGPT पैसा कमाने का सबसे अच्छा माध्यम बन सकता है। यहां हम ChatGPT की मदद से पैसा कमाने के पांच सबसे शानदार तरीके बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: CES 2024 में सैमसंग का धमाका, दुनिया को दिखाई डुअल-फोल्डिंग डिस्प्ले की झलक
1. वेबसाइट, ऐप्स बनाएं
यदि आप कोडिंग के एक्सपर्ट नहीं हैं तो ChatGPT की मदद से भी वेबसाइट या ऐप डेवलप कर सकते हैं। चाहे एक आकर्षक HTML पेज बनाना हो या आसान चेकआउट के लिए स्ट्राइप को इंटीग्रेटेड करना हो, चैटजीपीटी की मदद से यह काम आसान हो जाता है। जिससे आप कुछ ही घंटों में सोलो प्रेन्योर बन सकते हैं। यदि आप चैटजीपीटी प्लस की मेंबरशिप लेते हैं तो और भी कम समय और क्रिएटिव तरीके से अपना प्रोडक्ट डेवलप कर सकते हैं।
2. ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग
यदि आप लेखन कौशल रखते हैं, तो आप ऑनलाइन ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया के लिए कंटेंट लेखक बनकर पैसे कमा सकते हैं। नए-नए आइडिया और क्रिएटिव राइटिंग के लिए आप ChatGPT की मदद ले सकते हैं। यह कई भारतीय भाषा में कंटेंट लिखने और सलाह देने में माहिर है।
3. डेटा एनालिस्ट बन सकते हैं
यदि आपको नंबर्स का बुनियादी ज्ञान है तो आप डेटा सेट से काम की जानकारी निकाल सकते हैं। इसमें भी आप चैटजीपीटी का लाभ उठा सकते हैं। चैटजीपीटी पर XLS, CSV, XML, JSON और SQLite फाइल को सपोर्ट करता है और डेटा एनालाइज भी कर सकता है। चैटजीपीटी की सहायता से ट्रेंड देखें और डेटा की समझ हासिल करें।
4. AI प्रॉम्प्ट इंजीनियर
यदि आपको टेक्नोलॉजी की समझ है तो आप एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर वाला काम भी कर सकते हैं। इस सेक्शन में जॉब की मांग बढ़ने वाली है। आसान भाषा में कहें तो ChatGPT एक हाईटेक मजदूर ही है, जिसे जो काम (प्रॉम्प्ट) बोला जाता है वो करते देता है। ऐसे में यदि आप प्रॉम्प्ट की कला में माहिर हो जाते हैं तो आपके लिए ChatGPT जैसे एआई टूल बड़े काम की चीज बन जाते हैं।
5. लोगो और इलस्ट्रेटर डिजाइन
आप क्रिएटिव एआई फोटो बनाने के लिए ChatGPT सपोर्ट वाले DALL-E 3 की मदद ले सकते हैं। अपने विचारों को प्रॉम्प्ट करें और आपको गजब की फोटो मिल जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
सरकार AI पर लगाएगी लगाम, सुरक्षा के आकलन के लिए बन रहा सिस्टम
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited