ChatGPT: चैटजीपीटी से घर बैठे करें कमाई, जान लें सबसे आसान 5 तरीके

How To Make Money With ChatGPT: जीपीटी स्टोर, क्रिएटर्स और टेक फ्रेंडली यूजर्स को अपना खुद का जीपीटी ऐप बनाने की सुविधा देगा। यानी चैटजीपीटी की मदद से भी कई सारे काम और बिजनेस किए जा सकेंगे।

ChatGPT

How To Make Money With ChatGPT: 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को डेवलपमेंट के हिसाब से मुख्य साल माना जा रहा है। 2023 में ओपनएआई के चैटजीपीटी ने एआई मार्केट में धमाल मचा दिया था। अब चैटजीपीटी को नई सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। हाल ही में ओपनएआई ने अपना खुद का जीपीटी स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की है। अगले हफ्ते तक कंपनी अपना एआई स्टोर लॉन्च कर देगी। जीपीटी स्टोर, क्रिएटर्स और टेक फ्रेंडली यूजर्स को अपना खुद का जीपीटी ऐप बनाने की सुविधा देगा। यानी चैटजीपीटी की मदद से भी कई सारे काम और बिजनेस किए जा सकेंगे। ऐसे में साल 2024 में ChatGPT पैसा कमाने का सबसे अच्छा माध्यम बन सकता है। यहां हम ChatGPT की मदद से पैसा कमाने के पांच सबसे शानदार तरीके बता रहे हैं।

1. वेबसाइट, ऐप्स बनाएं

यदि आप कोडिंग के एक्सपर्ट नहीं हैं तो ChatGPT की मदद से भी वेबसाइट या ऐप डेवलप कर सकते हैं। चाहे एक आकर्षक HTML पेज बनाना हो या आसान चेकआउट के लिए स्ट्राइप को इंटीग्रेटेड करना हो, चैटजीपीटी की मदद से यह काम आसान हो जाता है। जिससे आप कुछ ही घंटों में सोलो प्रेन्योर बन सकते हैं। यदि आप चैटजीपीटी प्लस की मेंबरशिप लेते हैं तो और भी कम समय और क्रिएटिव तरीके से अपना प्रोडक्ट डेवलप कर सकते हैं।

2. ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग

यदि आप लेखन कौशल रखते हैं, तो आप ऑनलाइन ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया के लिए कंटेंट लेखक बनकर पैसे कमा सकते हैं। नए-नए आइडिया और क्रिएटिव राइटिंग के लिए आप ChatGPT की मदद ले सकते हैं। यह कई भारतीय भाषा में कंटेंट लिखने और सलाह देने में माहिर है।

End Of Feed