Paytm FASTag Port: दूसरे बैंक में पोर्ट कराना चाहते हैं पेटीएम फास्टैग, जानें सबसे आसान तरीका
Paytm Fastag port to other bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm पेमेंट्स बैंक के लिए समय सीमा 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है। 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ऐसे में पेटीएम फास्टैग यूजर्स का दूसरे बैंक में स्विच करना ही सही विकल्प है।
Paytm Fastag port
Paytm Fastag port to other bank: नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को अधिकृत फास्टैग प्रोवाइडर की लिस्ट से हटा दिया है। इस कदम से यह लिस्ट अब घटकर 32 बैंकों की रह गई है और NHAIने यूजर्स को केवल उन्हीं बैंकों से फास्टैग खरीदने की सलाह दी है जो अधिकृत सूची में हैं। ऐसे में पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अन्य विकल्प तलाश रहे हैं। यदि आप भी पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम दूसरे बैंक में फास्टैग अकाउंट बनाने और पेटीएम फास्टैग को स्विच करने का तरीका बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Youtube जैसा देसी वीडियो पोर्टल ला रही मोदी सरकार, जल्द होगा लॉन्च
क्या करें पेटीएम फास्टैग यूजर्स?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm पेमेंट्स बैंक के लिए समय सीमा 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है। इस समय सीमा के बाद, Paytm द्वारा जारी किए गए फास्टैग काम करना बंद कर देंगे। जिन यूजर्स के पेटीएम अकाउंट में धनराशि है, वे निर्धारित तिथि तक इसका उपयोग करने में असमर्थ होने पर रिफंड का अनुरोध कर सकते हैं। यानी 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। ऐसे में पेटीएम फास्टैग यूजर्स का दूसरे बैंक में स्विच करना ही सही विकल्प है।
दूसरे बैंक में ऐसे बनाए फास्टैग अकाउंट
- पेटीएम फास्टैग पोर्टल पर जाएं और लॉगिन करें।
- अब यहां से 'Help & Support' पर क्लिक करें और प्रोफाइल अपडेट वाले ऑप्शन पर जाएं।
- यहां से 'मैं अपना FASTag बंद करना चाहता हूं' को सिलेक्ट करें और आगे बढ़ें।
- अपने पेटीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट करने के बाद आपको नया फास्टैग अकाउंट बनाना होगा।
- गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से "My FASTag" ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप खोलें और नीचे स्क्रॉल करके "Buy fastag" विकल्प पर जाएं।
- ऐप में अमेजन और फ्लिपकार्ट को सेलेक्ट करके एक्टिवेट फास्टैग विकल्प पर टैप करके और QR कोड को स्कैन करके इसे एक्टिवेट करें। सक्रिय करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
एनएचएआई की फास्टैग प्रोवाइडर की लिस्ट
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
- ऐक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
- फेडरल बैंक
- फिनो पेमेंट्स बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
- इंडसइंड बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- नागपुर नागरिक सहकारी बैंक
- सारस्वत सहकारी बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यस बैंक लिमिटेड
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited