International Trade Fair 2023: घर बैठे मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 का टिकट, ऐसे करें बुक

International Trade Fair 2023: दो हफ्ते तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में भारत और संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और ईरान जैसे देशों के लगभग 3,500 से अधिक प्रदर्शक अपने प्रोडक्ट को शोकेस करेंगे। इस फेयर में 13 देशों के प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं। इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023 की थीम G20 की तरह ही वसुधैव कुटुंबकम रखी गई है।

International Trade Fair 2023

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023

नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF 2023) के 42 वें संस्करण की शुरुआत हो गई है। यह मेला 14 से 27 नवंबर तक चलने वाला है। इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा प्रगति मैदान में इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर (IECC) के नवनिर्मित हॉल में इस वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भीड़-भाड़ और लंबी लाइन से बचने के लिए आप घर से ही इसका ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में क्या है खास

करीब दो हफ्ते तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में भारत और संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और ईरान जैसे देशों के लगभग 3,500 से अधिक प्रदर्शक अपने प्रोडक्ट को शोकेस करेंगे। इस फेयर में 13 देशों के प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं। इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में रोजाना करीब 40,000 लोगों के आने की संभावना है। इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023 की थीम G20 की तरह ही वसुधैव कुटुंबकम रखी गई है।

International Trade Fair 2023: कहां मिलेंगे टिकट

यदि आप भी ट्रेड फेयर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जाने से पहले ही ऑनलाइन टिकट खरीद लें, क्योंकि प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी। टिकट केवल ऑनलाइन और कुछ मेट्रो स्टेशन पर ही खरीदे जा सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और जनरल पब्लिक डेज, इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023 के लिए टिकट बेचेगा। यानी आप मेट्रो स्टेशन से भी ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं। बता दें कि टिकट की कीमत वयस्कों के लिए 80 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये और बच्चों के लिए टिकट की कीमत 40 रुपये से 200 रुपये तक हैं। यानी वीकेंड पर आपको टिकट के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

International Trade Fair 2023: ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट

  • इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023 का ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको पेटीएम इनसाइडर वेबसाइट या एप पर जाना है।
  • यहां क्लिक करके भी आप सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं। https://insider.in/iitf-2023-nov14-2023/event
  • अब 'Buy Now' पर क्लिक करें। आपको यहां तारीख और मांगी गई जानकारी देनी है।
  • अपनी पसंद की टिकट को सिलेक्ट करें और उसमें मेंबर की संख्या दर्ज कर BUY पर क्लिक करें।
  • अब ईमेल आईडी डालें और पेमेंट करें। पेमेंट कंफर्म होते ही आपको ऑनलाइन टिकट मिल जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited