International Trade Fair 2023: घर बैठे मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 का टिकट, ऐसे करें बुक

International Trade Fair 2023: दो हफ्ते तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में भारत और संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और ईरान जैसे देशों के लगभग 3,500 से अधिक प्रदर्शक अपने प्रोडक्ट को शोकेस करेंगे। इस फेयर में 13 देशों के प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं। इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023 की थीम G20 की तरह ही वसुधैव कुटुंबकम रखी गई है।

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023

नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF 2023) के 42 वें संस्करण की शुरुआत हो गई है। यह मेला 14 से 27 नवंबर तक चलने वाला है। इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा प्रगति मैदान में इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर (IECC) के नवनिर्मित हॉल में इस वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भीड़-भाड़ और लंबी लाइन से बचने के लिए आप घर से ही इसका ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में क्या है खास

करीब दो हफ्ते तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में भारत और संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और ईरान जैसे देशों के लगभग 3,500 से अधिक प्रदर्शक अपने प्रोडक्ट को शोकेस करेंगे। इस फेयर में 13 देशों के प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं। इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में रोजाना करीब 40,000 लोगों के आने की संभावना है। इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023 की थीम G20 की तरह ही वसुधैव कुटुंबकम रखी गई है।

End Of Feed