WhatsApp Feature: व्हाट्सएप स्टेटस को इंस्टाग्राम पर लगाना होगा आसान, जान लें तरीका
WhatsApp Status Updates to Instagram: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक साथ स्टेटस अपडेट शेयर करने के लिए यूजर को प्राइवेसी टैब में एक नया ऑप्शन मिलेगा। शेयर टू फेसबुक ऑप्शन के जैसे ही इस फीचर की मदद से यूजर के पास स्टेटस सेटिंग्स को एक्टिव और इन-एक्टिव करने का ऑप्शन भी होगा।
WhatsApp Feature
व्हाट्सएप से सीधे इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे स्टेटस
व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर, WABetaInfo ने व्हाट्सएप के नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। फीचर ट्रैकर ने एक हालिया पोस्ट में शेयर किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक वैकल्पिक फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को व्हाट्सएप स्टेटस को सीधे इंस्टाग्राम पर शेयर करने की अनुमति दे सकता है।
इसे गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड 2.23.25.20 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा पर देखा गया था। प्लेटफार्म पहले से ही यूजर्स को फेसबुक पर व्हाट्सएप स्टेटस साझा करने का विकल्प देता है। यह फीचर भी इसी विशेषता के साथ आ सकता है।
ऐसे काम करेगा फीचर
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनग्रैब में, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक साथ स्टेटस अपडेट शेयर करने के लिए यूजर को प्राइवेसी टैब में एक नया ऑप्शन मिलेगा। शेयर टू फेसबुक ऑप्शन के जैसे ही इस फीचर की मदद से यूजर के पास स्टेटस सेटिंग्स को एक्टिव और इन-एक्टिव करने का ऑप्शन भी होगा। यूजर स्टेटस को लिमिट भी कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप द्वारा भविष्य में सभी यूजर के लिए इस सुविधा को पेश करने की किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited