WhatsApp और Instagram पर एक साथ लगा सकेंगे स्टेटस, जानें तरीका
WhatsApp Status On Instagram: आपके द्वारा व्हाट्सएप पर एक फ्रेश स्टेटस पोस्ट करने के बाद, एक हैंडी शॉर्टकट पॉप अप होगा, जो आपको इसे सीधे इंस्टाग्राम पर साझा करने की सुविधा देगा। यूजर्स अपनी ऐप सेटिंग में इस सुविधा को चालू या बंद कर सकते हैं।
WhatsApp Status On Instagram
WhatsApp Status On Instagram: मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप एक नए अपडेट पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को व्हाट्सएप स्टेटस को सीधे इंस्टाग्राम पर शेयर करने की सुविधा देता है। यानी आप एक क्लिक में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम दोनों पर स्टेटस लगा सकते हैं। इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्जन के लिए जारी किया गया है।संबंधित खबरें
आ रहा नया फीचर
व्हाट्सएप के नई फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। फीचर ट्रैकर ने अनुसार, व्हाट्सएप एक शॉर्टकट पर काम कर रहा है जो आपको आसानी से इंस्टाग्राम पर अपने स्टेटस अपडेट साझा करने की सुविधा देता है। फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और जल्द यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।संबंधित खबरें
ऐसे काम करेगा फीचर
आपके द्वारा व्हाट्सएप पर एक फ्रेश स्टेटस पोस्ट करने के बाद, एक हैंडी शॉर्टकट पॉप अप होगा, जो आपको इसे सीधे इंस्टाग्राम पर साझा करने की सुविधा देगा। हालांकि, यूजर्स इस सुविधा को अपने हिसाब से सेट भी कर सकते हैं। यूजर्स अपनी ऐप सेटिंग में इस सुविधा को चालू या बंद कर सकते हैं।संबंधित खबरें
मिलेगा पूरा कंट्रोल
यदि आप व्हाट्सएप स्टेटस को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं और चाहते हैं कि इसे लिमिटेड लोग ही देखे तो इसका पूरा कंट्रोल आपको मिलता है। यानी आप चुन सकते हैं कि आपको स्टेटस को इंस्टाग्राम पर कौन देखेगा।संबंधित खबरें
सोशल मीडिया लवर्स को मिलेगा फायदा
एक क्लिक पर मल्टिपल सोशल मीडिया पर स्टेटस पोर्ट करने से सोशल मीडिया लवर्स के समय की बचत हो सकती है। साथ ही इंस्टाग्राम पर अपने स्टेटस अपडेट साझा करने से आपकी सोशल रीच बढ़ सकती है। यह एक तीर से दो निशाने साधने जैसा है। बता दें कि इससे पहले मेटा यूजर्स को इंस्टाग्राम पोस्ट को सीधे फेसबुक पर पोस्ट करने की सुविधा मिलती है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited