ChatGPT से मिनटों में बनाएं बेस्ट रिज्यूमे, कंपनी देखते ही बोलेगी कितना लोगे पैसा!

How To Use ChatGPT To Write Resume: ChatGPT से रिज्यूमे बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आप काफी कम समय में रिज्यूमे तैयार कर सकते हैं। दरअसल, शुरुआत से बायोडाटा लिखने में समय लग सकता है। ऐसे में आप चैटजीपीटी से कंटेंट लिखवा सकते हैं और उसे एडिट कर सकते हैं, इसलिए एआई के साथ समय की बचत से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Resume

चैटजीपीटी से रिज्यूमे

How To Use ChatGPT To Write Resume: कॉलेज के प्रोजेक्ट से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट तक आजकल AI चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) का इस्तेमाल किया जा रहा है। एआई की मदद से घंटों के रिज्यूमे को भी मिनटों में बनाया जा सकता है और वो भी सबसे यूनिक तरीके से। ऐसे समय में जब मार्केट में एक जॉब के लिए कई उम्मीदवार हैं, तो रिज्यूमे का खास होना बेहद जरूरी हो जाता है। चैटजीपीटी का उपयोग करके आप अपने रिज्यूमे को खास बना सकते हैं। यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं जो आपको बेस्ट रिज्यूमे बनाने में मदद करेंगे।

ChatGPT से रिज्यूमे बनाने का फायदा

जॉबस्कैन के अनुसार, फॉर्च्यून 500 में से 97% से अधिक कंपनियां एटीएस (एप्लीकेंट ट्रैकिंग सिस्टम) सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रही हैं। यह एक ऑटोमेटिक सिस्टम है जो कीवर्ड के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करता है। ऐसे में समझदार उम्मीदवारों के लिए एआई चैटबॉट्स जैसे चैटजीपीटी टूल का उपयोग करने से अपने सीवी को सॉफ्टवेयर के अनुसार तैयार करने में मदद मिल सकती है। यानी आपके सिलेक्ट होने की संभावना काफी बढ़ सकती है।

ChatGPT से रिज्यूमे बनाने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आप काफी कम समय में रिज्यूमे तैयार कर सकते हैं। दरअसल, शुरुआत से बायोडाटा लिखने में समय लग सकता है। ऐसे में आप चैटजीपीटी से कंटेंट लिखवा सकते हैं और उसे एडिट कर सकते हैं, इसलिए एआई के साथ समय की बचत से इनकार नहीं किया जा सकता है।

स्टेप 1: ChatGPT से ऐसे बनाएं रिज्यूमेअपना बायोडाटा तैयार करने के लिए और चैटजीपीटी को प्रॉम्प्ट देने के लिए आपको अपना परिचय (इंट्रो) देकर शुरुआत करनी चाहिए। आप अपना नाम, अपनी संपर्क जानकारी और अपने प्रोफेशनल एक्सपीरियंस सहित शुरुआती जानकारी को पहली स्टेप में दर्ज कर सकते हैं। इस जानकारी के आधार पर, चैटजीपीटी आपको आपके बायोडाटा के विभिन्न सेक्शन के लिए सुझाव प्रदान करेगा।

स्टेप 2: चैटजीपीटी को प्रॉम्प्ट देंआप चैटजीपीटी को प्रॉम्प्ट देकर सारांश, एक्सपीरियंस, एजुकेशन, स्किल, सर्टिफिकेट या अचीवमेंट संबंधी जानकारी को लिखने का क्रिएटिव तरीका भी मांग सकते हैं।

स्टेप 3: चैटजीपीटी के सुझावों का पालन करें

चैटजीपीटी आपको आपके बायोडाटा के प्रत्येक सेक्शन के लिए सुझावों की एक लिस्ट प्रदान करेगा। ये सुझाव आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी और प्रोफेशनल बायोडाटा के बारे में एआई के आधार पर मिलेगा। एक बढ़िया और यूनिक रिज्यूमे बनाने के लिए आपको इन आपको इन सुझावों का बारीकी से पालन करना चाहिए और जरूरी बदलाव करना चाहिए।

स्टेप 4: बुलेट पॉइंटचैटजीपीटी आसानी से आपके बुलेट पॉइंट को शानदार आईडियाज में बदल सकता है। ऐसे में बॉट को अपने रोल और दायरे के बारे में जानकारी दें और सुक्षाव मांगे। आप चैटजीपीटी को इस तरह के प्रॉम्प्ट दे सकते हैं। "दिए गए डेटा और नंबर्स का उपयोग करके, (नियोक्ता 1, नियोक्ता 2, नियोक्ता 3) पर मेरे रोल के लिए तीन से पांच संक्षिप्त बुलेट पॉइंट बनाएं।" एक बार जब आप चैटजीपीटी के साथ टेम्पलेट तैयार कर लेते हैं, तो आप इसे नौकरी पोस्टिंग के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं। आखिरी में कंक्लूजन एड करें और आपका रिज्यूमे तैयार है।

स्टेप 5: रॉकेट रिज्यूमे के चैट जीपीटी टूल्स का उपयोग करें

चैटजीपीटी का रॉकेट रिज्यूमे विभिन्न प्रकार के टूल प्रदान करता है, जो चैटजीपीटी का उपयोग करके एक प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। इन टूल्स में बायोडाटा बिल्डर और इंटरव्यू की तैयारी का कंटेंट शामिल है। यह आपकी स्कील और एक्सपीरियंस को डिस्प्ले करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited