Gemini AI: अपने स्मार्टफोन में कैसे इस्तेमाल करें गूगल जेमिनी, जानें सबसे आसान तरीका
Google new Gemini AI: गूगल के नए एआई मॉडल जेमिनी को दो तरीकों- बार्ड और पिक्सल 8 प्रो के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस एक गूगल अकाउंट की जरूरत है। फिर आप बार्ड से जो कुछ भी पूछना या कहना चाहते हैं उसे टाइप कर सकते हैं, और यह जेमिनी प्रो का उपयोग करके आपको जवाब देगा।
Google new Gemini AI
Google new Gemini AI: गूगल ने बुधवार को अपने एआई मॉडल जेमिनी को पेश किया है। गूगल ने OpenAI के बेहद लोकप्रिय ChatGPT की टक्कर में इस मॉडल को पेश किया है। हालांकि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में बार्ड को लॉन्च किया था, जो इतना हिट नहीं हो पाया था। अब कंपनी ने बार्ड को जेमिनी एआई से लैस किया है। गूगल का कहना है कि यह अधिक एडवांस है और तर्क कर सकता है, प्लान कर सकता है। इसमें इंसानों जैसी समझ भी है। यदि आप गूगल के नए एआई मॉडल को आजमाना चाहते हैं, तो आप इसे दो तरीकों से फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में...
बार्ड पर गूगल जेमिनी का उपयोग कैसे करें
गूगल के नए एआई मॉडल जेमिनी को दो तरीकों- बार्ड और पिक्सल 8 प्रो के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस एक गूगल अकाउंट की जरूरत है। यदि आपके पास गूगल अकाउंट है तो बार्ड की वेबसाइट पर जाएं और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें। फिर आप बार्ड से जो कुछ भी पूछना या कहना चाहते हैं उसे टाइप कर सकते हैं, और यह जेमिनी प्रो का उपयोग करके आपको जवाब देगा।
स्मार्टफोन में गूगल जेमिनी को कैसे यूज करें
इसके लिए आपके पास गूगल का पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन होना जरूरी है। दरअसल, गूगल ने फिलहाल केवल पिक्सल 8 प्रो के साथ जेमिनी एआई का सपोर्ट जारी किया है।यदि आप Pixel 8 Pro के मालिक हैं, तो आप इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी अपने स्मार्टफोन में जेमिनी का उपयोग कर सकते हैं। इस फोन के साथ कंपनी ने जेमिनी नैनो का सपोर्ट जारी किया है। इसके साथ आपको स्मार्ट रिप्लाई और रिकॉर्डर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
स्मार्ट रिप्लाई एक ऐसी सुविधा है जो मैसेजिंग ऐप में अगली बात कहने का सुझाव देती है। Pixel 8 Pro पर यह सुविधा जेमिनी नैनो द्वारा मिलेगी, जो पहले से काफी स्मार्ट है। स्मार्ट रिप्लाई का उपयोग करने के लिए आपको सेटिंग्स में डेवलपर ऑप्शन में AiCore को एनेबल करना होगा और फिर एक व्हाट्सएप कंवरसेशन ओपन करना होगा। आप सेटिंग्स > डेवलपर ऑप्शन > एआईकोर सेटिंग्स > एआईकोर पर्सिस्टेंट एनेबल पर नेविगेट करके ऐसा कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited