Twitter X पर फेसबुक की तरह करना चाहते हैं लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, तो इन स्टेप्स को करें फॉलो

Twitter X live video feature: एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अब 'लाइव वीडियो' नाम का फीचर पेश किया है। उन्होंने इसकी टेस्टिंग करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है।

एलन मस्क

Twitter X live video feature: एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अब 'लाइव वीडियो' नाम का फीचर पेश किया है। उन्होंने इसकी टेस्टिंग करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि यह सही तरीके से काम कर रहा है। जब आप लाइव पोस्ट करें, तब उस बटन को टैप करें जो कैमरे की तरह नजर आ रहा है।

ऐसे यदि आप भी एलन मस्क की आपने ट्विटर पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग करने की सोच रहे हैं, तो हम यहां उसकी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। Twitter पर कैमरे अब नजर आ रहा है। इस पर आप वीडियो शेयर कर सकते हैं। यह फीचर, अभी टेस्टिंग मोड में है। जल्द ही सबके लिए यह उपलब्ध होगा।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

  • सबसे पहले कंपोजर टैब से कैमरा आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद 'लाइव' बटन पर टैप करें।
  • ट्वीट में ऑप्शन डीटेल्स भरें और लोकेशन ऐड करें।
  • अब लाइव होने के लिए टैप करें।
  • एक बार जब आप लाइव हो जाएंगे तो आपके फॉलोअर्स की टाइमलाइन पर वीडियो नजर आएगा।
  • लाइव खत्म करने के लिए स्टॉप बटन पर क्लिक करें।
End Of Feed