WWDC 2024: एप्पल का सबसे बड़ा इवेंट आज, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव, जानें सभी डिटेल्स

WWDC 2024 Livestream : WWDC 2024 को लेकर कहा जा रहा है कि वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2024 में ऐतिहासिक घोषणाएं करने जा रहा है। दावा है कि एप्पल WWDC 2024 में अपने इकोसिस्टम में AI एकीकरण के लिए एप्पल के विजन को डिस्प्ले करेगा। इसमें iOS, iPadOS, macOS और अन्य के लिए प्रमुख अपडेट की घोषणा की उम्मीद है।

WWDC 2024

WWDC 2024 Livestream : एप्पल 10 जून यानी आज एप्पल पार्क, क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में अपने वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) के 2024 वर्जन की मेजबानी करेगा। कंपनी इस साल के पहले सबसे बड़े इवेंट में आईफोन, आईपैड, मैकबुक और अन्य एप्पल डिवाइस के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट पेश करेगी। इस इवेंट में कंपनी कोई भी नया डिवाइस पेश नहीं करने वाली है, लेकिन इसमें आईफोन के लिए अबतक का सबसे बड़ा अपडेट iOS 18 पेश किया जाएगा। कंपनी इस अपडेट के साथ एआई फीचर्स को शामिल करने वाली है। इस इवेंट को आप भी ऑनलाइन देख सकते हैं। चलिए जानते हैं एप्पल इवेंट के बारे में सबकुछ...

WWDC 2024: कितने बजे और कहां देख सकेंगे लाइव

यदि आप एप्पल लवर हैं और इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो आप वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2024 को एप्पल की वेबसाइट और यूट्यूब (YouTube) चैनल पर आधिकारिक लाइव स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं। इवेंट का कीनोट सेशल आज रात (10 जून) भारतीय समयानुसार रात 10: 30 बजे से शुरू होगा। इसी दौरान कंपनी सभी रोमांचक नए फीचर्स और डेवलपमेंट पर रियल टाइम अपडेट देने वाली है।

End Of Feed