HP का ये लैपटॉप है शानदार फीचर्स से लैस, नए ड्रैगनफ्लाई को देखकर खुश हो जाएगा दिल

1 किलोग्राम से कम वजन वाले नए ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप्‍स 13वीं जेनरेशन के Intel Core प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं, जो मोबाइल टेक-फॉरवर्ड लीडर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं। एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 की कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू है और यह एचपी ऑनलाइन स्‍टोर्स और चुनिंदा एचपी वर्ल्‍ड स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध है।

HP Dragonfly G4

एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 की कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू है।

मुख्य बातें
  • 1 किग्रा से कम वजन वाला लैपटॉप
  • कीमत 2.20 लाख रुपये से हुई शुरु
  • जोरदार प्रोसेसर और फीचर्स से लैस

HP Dragonfly G4: एचपी ने आज एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप्‍स पेश किए हैं। इसे हाइब्रिड कार्यशैलीके दौरान सबसे प्रीमियम यूज़र अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। 1 किलोग्राम से कम वजन वाले नए ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप्‍स 13वीं जेनरेशन के Intel Core प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं, जो मोबाइल टेक-फॉरवर्ड लीडर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं। एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 भरोसेमंद और हाई-परफॉर्मेंस वाले बिज़नेस लैपटॉप्‍स के लिए नया मानक स्थापित करते हुए उत्पादकता, सहयोग, सुरक्षा तथा स्थिरता को प्राथमिकता देता है।

एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 पेश

एचपी इंडिया में सीनियर डायरेक्‍टर (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा, "भारत में हाइब्रिड कार्यशैली वास्तविकता बन गई है। इस क्षेत्र में अंतर को भरने के अवसरों को पहचानते हुए एचपी हाइब्रिड वर्क सॉल्‍यूशंस की रेंज के माध्यम से कहीं से भी, कभी भी बिना किसी बाधा के काम करने के लिए भारत के बाज़ार में विकास और इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है। एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 पेश करने के साथ हम सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए अनुभवों के माध्यम से सुगम और उत्पादक हाइब्रिड कार्य वातावरण बनाने में बिज़नेस लीडर्स को सशक्त बनाने की उम्मीद करते हैं।"

ये भी पढ़ें : Google के कर्मचारियों की सैलरी जान पैरों तले जमीन नहीं रह जाएगी, लीक हुई जानकारी

परफॉर्मेंस, कोलेब्रेशन, सिक्‍योरिटी और सस्टेनेबिलिटी

हाइब्रिड-रेडी डिजाइन हल्का और पोर्टेबल, 1 किलो से कम वजन, ऑन-द-गो प्रोफेशनल्‍स के लिए आदर्श साथी स्टाइलिश नैचुरल सिल्वर या स्लेट ब्लू रंग के विकल्प में उपलब्ध वैकल्पिक टच स्क्रीन फीचर के साथ उन्नत नेविगेशन एचपी श्योर व्यू की, एडजस्‍टेबल बैकलाइट ब्राइटनेस और एक बड़े टचपैड के साथ सहज और कस्‍टमाइज करने योग्‍य कीबोर्ड ऑप्‍शन स्‍पष्‍ट और सरल पोर्ट कॉन्फिगरेशन टॉप कवर, पाम रेस्ट कवर और बॉटम कवर में 90% रीसाइक्‍ल्‍ड मैग्नीशियम, और 100% सस्टेनेबलतरीके से सोर्स किया गया बाहरी बॉक्स और पैकेजिंग।

वीडियो एवं ऑडियो-कॉन्फ्रेंसिंग इनोवेशंस

5MP कैमरे के 88° फील्‍ड-ऑफ-व्यू के साथ वाइडर शॉट्स कैप्चर करने की सुविधा और नैचुरल टोन टेक्नोलॉजी के साथ किसी भी तरह की लाइटिंग में सबसे अच्‍छा लुक, एडजस्‍टेबल बैकग्राउंड ब्‍लर के साथ इमेजेज को कस्‍टमाइज करता है, मल्‍टी-कैमरा एक्‍सपीरियंस, डुअल वीडियो स्‍ट्रीम्‍स को सपोर्ट करता है और कैमरा स्विच करने की सुविधा ऑटो कैमरा सलेक्ट समझदारी से यूज़र के फेस को ट्रैक करता है और शानदार वीडियो अनुभव के लिए उपयुक्त कैमरे का चयन करता है। एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 की कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू है और यह एचपी ऑनलाइन स्‍टोर्स और चुनिंदा एचपी वर्ल्‍ड स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited