HP Laptop Price: एचपी ने नए पवेलियन प्लस लैपटॉप किए लॉन्च, जानें कीमत

HP launches new Pavilion Plus laptop for Indian users: एचपी कंपनी ने बुधवार को युवा कस्टमर्स के लिए भारत में टॉप फीचर्स के साथ अपने लेटेस्ट पवेलियन प्लस नोटबुक पेश किए। जानें कीमत-

HP Pavilion Plus laptop

HP launches new Pavilion Plus laptop for Indian users: अग्रणी कंम्प्यूटर निर्माता कंपनी एचपी ने बुधवार को युवा कस्टमर्स के लिए भारत में टॉप फीचर्स के साथ अपने लेटेस्ट पवेलियन प्लस नोटबुक पेश किए। एचपी पवेलियन प्लस 16 लैपटॉप वार्म गोल्ड और नेचुरल सिल्वर कलर्स में 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि एचपी पवेलियन प्लस 14 लैपटॉप मूनलाइट ब्लू और नेचुरल सिल्वर में 91,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

संबंधित खबरें

नया पोर्टफोलियो सुपर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए आईमैक्स-एनहान्स डिस्प्ले के साथ आता है। लैपटॉप लेटेस्ट 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर, एएमडी रयजेन 7 सीरीज प्रोसेसर और निर्बाध परफॉर्मेंस के लिए एनवीडिया आरटीएक्स 3050 ग्राफिक्स द्वारा संचालित हैं। कंपनी ने कहा, स्मार्ट-एआई फीचर्स के लिए एचपी प्रेजेंस 2.0 से लैस, लैपटॉप बेहतर कोलैबोरेशन और प्रोडक्टिविटी सक्षम करते हैं।

संबंधित खबरें

एचपी इंडिया के वरिष्ठ निदेशक विक्रम बेदी ने कहा, ''नए एचपी पवेलियन प्लस लैपटॉप को हमारे यूजर्स की हाइब्रिड लाइफस्टाइल्स को सहजता से समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें सहज डिजाइन, सुपर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए आईमैक्स-एनहान्स डिस्प्ले और प्रोडक्टिविटी और प्राइवेसी के लिए स्मार्ट एआई फीचर्स शामिल हैं।''

संबंधित खबरें
End Of Feed