HP ने भारत में लॉन्च किया AI से लैस लैपटॉप, पावरफुल गेमिंग और 11.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ, जानें कीमत

HP OMEN Transcend 14 Gaming Laptop: लैपटॉप में आईमैक्स एनहांस्ड सर्टिफाइड 14 इंच 2.8K और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। यह दुनिया का पहला गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें लैटिस-लेस स्काई प्रिंटेड आरजीबी कीबोर्ड है, जो इसके वाइब्रेंट कलर एक्सपीरियंस को स्क्रीन के बाहर भी अनुभव कराता है।

HP OMEN Transcend 14

HP OMEN Transcend 14

HP OMEN Transcend 14 Gaming Laptop: लैपटॉप दिग्गज कंपनी HP ने बुधवार को भारत में अपने नए गेमिंग लैपटॉप एचपी ओमेन ट्रांसेंड 14 (HP Omen Transcend 14) को लॉन्च कर दिया है। इसे शुरुआत में जनवरी में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 के दौरान पेश किया गया था। लैपटॉप में 120Hz वेरिएबल के साथ 14 इंच 2.8K OLED डिस्प्ले के साथ एक कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला हाइपरएक्स द्वारा ट्यून किए गए ऑडियो से लैस है। गेमिंग लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर और इसे NVIDIA GeForce RTX 4060 GPU के साथ आता है। इसमें एआई का भी सपोर्ट है।

HP OMEN Transcend 14 Gaming Laptop: कीमत

एचपी ओमेन ट्रांसेंड 14 को भारत में शैडो ब्लैक और सिरेमिक व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,74,999 रुपये है। लैपटॉप हाइपरएक्स माउस और हेडसेट के साथ एक फ्री हाइपरएक्स बैग के साथ आता है। इसे अमेजन इंडिया, एचपी इंडिया वेबसाइट और ऑफलाइन एचपी वर्ल्ड स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 50MP सेल्फी कैमरा, 125W चार्जिंग और AI फीचर के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Pro, कीमत सिर्फ इतनी

HP OMEN Transcend 14 Gaming Laptop: खासियत

कंपनी के अनुसार, नए लैपटॉप में आईमैक्स एनहांस्ड सर्टिफाइड 14 इंच 2.8K और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। यह दुनिया का पहला गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें लैटिस-लेस स्काई प्रिंटेड आरजीबी कीबोर्ड है, जो इसके वाइब्रेंट कलर एक्सपीरियंस को स्क्रीन के बाहर भी अनुभव कराता है।

स्मूद गेमप्ले के लिए इसमें ऑटो डायनामिक रिफ्रेश रेट और ओमेन गेमिंग हब का सपोर्ट है। यह कंटेंट और पावर मोड के हिसाब से ऑटोमैटिक तरीके से अलग-अलग रिफ्रेश रेट के बीच स्विच कर लेता है, जिससे बैटरी लाइफ 7 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। इको मोड में बैटरी 20 प्रतिशत तक ज्यादा चलती है।

HP OMEN Transcend 14 Gaming Laptop: प्रोसेसर

लैपटॉप में Intel Core Ultra 7 155H प्रोसेसर है जो 8GB GDDR6 VRAM और Nvidia GeForce RTX 4060 GPU से लैस है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 1TB PCIe Gen4 NVMe SSD स्टोरेज मिलता है। लैपटॉप में Windows 11 Home प्री-इंस्टॉल है।

OMEN Transcend 14 Laptop: बैटरी बैकअप

अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें इंटेल वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट और एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक है। इस डिवाइस का वजन 1.637 किलोग्राम और इसकी बैटरी लाइफ 11.5 घंटे तक की है। इसके साथ 140 वाट टाइप-सी की चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited