अखबार जैसा स्मार्टफोन, तीन बार होता है फोल्ड, खुलकर बन जाएगा टैबलेट

Huawei Mate XT Ultimate First Tri-Fold Phone: हुवावे के फोल्डेबल फोन में 10.2 इंच की फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन और तीन दमदार कैमरे मिलते हैं। इसमें 5,600mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट का वजन 298 ग्राम है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये से भी ज्यादा है।

Huawei Mate XT Ultimate

Huawei Mate XT Ultimate

Huawei Mate XT Ultimate Triple Folding Smartphone: अब तक आपने फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन देखें होंगे जो अधिकतम दो बार फोल्ड होते हैं। लेकिन चाइनीज कंपनी हुवावे में तीन फोल्डिंग वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन खुलने के बाद टैबलेट जितना बड़ा हो जाता है। इसमें 10.2 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट में ट्रिपल रियर कैमरा भी है, जो काफी दमदार है।

Huawei Mate XT Ultimate Price: कीमत

हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट की कीमत भी काफी ज्यादा है। इसे घरेलू मार्केट में 19,999 चीनी युआन (लगभग 2,35,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर 16GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट मिलता है। वहीं 512GB और 1TB स्टोरेज की कीमत क्रमशः 21,999 चीनी युआन (लगभग 2,59,500 रुपये) और 23,999 चीनी युआन (लगभग 2,83,100 रुपये) है। स्मार्टफोन डार्क ब्लैक और रुई रेड कलर में आता है।

Huawei Mate XT Ultimate की डिस्प्ले और डिजाइन

हुवावे के फोल्डेबल फोन में 10.2 इंच की फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन है, जो 3184 x 2232 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। इसमें 6.4 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले है। हालांकि फोन को एक बार फोल्ड करके 7.9 इंच डिस्प्ले में बदला जा सकता है। फोन में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज है।

Huawei Mate XT Ultimate Camera: दमदार है कैमरा

हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट में तीन दमदार कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50MP प्राइमरी (OIS), 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और तीसरा 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है।

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

फोन में 5,600mAh की बैटरी है, जो 66W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। फोन का वजन 298 ग्राम है। इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, आर्किटेक्चर 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited