अखबार जैसा स्मार्टफोन, तीन बार होता है फोल्ड, खुलकर बन जाएगा टैबलेट

Huawei Mate XT Ultimate First Tri-Fold Phone: हुवावे के फोल्डेबल फोन में 10.2 इंच की फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन और तीन दमदार कैमरे मिलते हैं। इसमें 5,600mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट का वजन 298 ग्राम है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये से भी ज्यादा है।

Huawei Mate XT Ultimate

Huawei Mate XT Ultimate Triple Folding Smartphone: अब तक आपने फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन देखें होंगे जो अधिकतम दो बार फोल्ड होते हैं। लेकिन चाइनीज कंपनी हुवावे में तीन फोल्डिंग वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन खुलने के बाद टैबलेट जितना बड़ा हो जाता है। इसमें 10.2 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट में ट्रिपल रियर कैमरा भी है, जो काफी दमदार है।

Huawei Mate XT Ultimate Price: कीमत

हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट की कीमत भी काफी ज्यादा है। इसे घरेलू मार्केट में 19,999 चीनी युआन (लगभग 2,35,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर 16GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट मिलता है। वहीं 512GB और 1TB स्टोरेज की कीमत क्रमशः 21,999 चीनी युआन (लगभग 2,59,500 रुपये) और 23,999 चीनी युआन (लगभग 2,83,100 रुपये) है। स्मार्टफोन डार्क ब्लैक और रुई रेड कलर में आता है।
End Of Feed