ऋषभ पंत का ट्विटर अकाउंट हैक? नीरज चोपड़ा को लेकर कह दी ये बात

Rishabh Pant's Twitter Account: बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने क्वालीफायर राउंड में 89.34 मीटर भाला फेंका है और भारत की स्वर्ण पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा है। फाइनल से पहले ऋषभ पंत के एक्स अकाउंट से अजीबोगरीब ट्वीट किया गया है।

Rishabh Pant, Neeraj Chopra

Rishabh Pant, Neeraj Chopra (image-Instagram)

Rishabh Pant's Twitter Account: ऋषभ पंत के एक्स अकाउंट से एक अजीबोगरीब ऑफर दिया गया है। पंत के एक्स अकाउंट से लिखा गया है कि अगर नीरज पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतते हैं, तो वह कमेंट को लाइक और ट्वीट करने वाले लकी विनर को 100089 रुपये देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि टॉप 10 लोगों को फ्लाइट टिकट भी मिलेगी। लेकिन इस ट्वीट के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि ऋषभ पंत का एक्स अकाउंट हैक हो गया है, क्योंकि किसी क्रिकेटर की ओर से ऐसा पोस्ट बेहद कम देखने मिलता है।

क्या हैक हुआ है ऋषभ पंत का अकाउंट?

ऋषभ पंत ने 7 अगस्त को सुबह 7:05 पर एक पोस्ट किया है। जिसमें लिखा, "अगर नीरज चोपड़ा कल स्वर्ण पदक जीतते हैं तो मैं उस भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपये दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करेगा। और बाकी टॉप 10 लोगों को फ्लाइट टिकट मिलेंगे। आइए मेरे भाई को भारत और दुनियाभर से सपोर्ट करें।"

सिर्फ इतना ही नहीं ऋषभ पंत के इस ट्वीट के बाद उनके अकाउंट से एक और ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा, "मैं पूरी तरह से सहमत हूं! परिणाम चाहे जो भी हो, हमारे एथलीट्स का समर्थन करना महत्वपूर्ण है। उनका समर्पण, कड़ी मेहनत और खेलों में उनके द्वारा लाया गया उत्साह कुछ ऐसा है जिसकी हम सभी को सराहना करनी चाहिए और उसका जश्न मनाना चाहिए। आइए दुनिया को भारतीय खेलों की अविश्वसनीय भावना दिखाएं!" ट्वीट के आखिर में भारत का झंडा और गोल्ड मेडल वाला इमोजी है। बता दें कि अकाउंट हैक को लेकर ऋषभ पंत की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं आई है।

नीरज चोपड़ा से स्वर्ण की उम्मीद

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने क्वालीफायर राउंड में 89.34 मीटर भाला फेंका है और भारत की स्वर्ण पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा है। भारत को अभी पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीतना है और नीरज, विनेश फोगाट के साथ भारत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं, जिन्होंने रेसलिंग फाइनल में जगह बनाई। नीरज 8 अगस्त को एक्शन में होंगे, जहां उनका लक्ष्य अपना दूसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited