अगर चोरी या गुम हो जाए आपका फोन, तो सबसे पहले करें ये तीन चीजें
अगर कभी आपका फोन गुम या चोरी हो जाए तो ये तीन चीजें तुरंत आपको करनी है। इनके बारे में हम यहां आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
आपका फोन गुम या चोरी हो जाए तो ये तीन चीजें तुरंत आपको करनी है
जब भी हमारा फोन खो जाता है तो हम इसे केवल खोजने की कोशिश करते हैं और FIR करवाते हैं। लेकिन, इस बीच हम अपने डेटा को प्रोटेक्ट करना भूल जाते हैं। लेकिन, ये एक बड़ी भूल है, जिससे हमें बचना चाहिए। क्योंकि, आपके डेटा का दुरुपयोग किया जा सकता है। ऐसे में फोन की सिम को ब्लॉक करना और डेटा को डिलीट करना भी जरूरी होता है। फिलहाल हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि फोन चोरी होने पर आपको क्या-क्या करना चाहिए?
फोन को करें ब्लॉक
संबंधित खबरें
CEIR डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट है। इसे मोबाइल की चोरी रोकने और लोगों के गुम हुए फोन को ब्लॉक और अनब्लॉक करने में मदद करने के लिए पेश किया गया है।
इसके लिए आपको www.ceir.gov.in पर जाना होगा। फिर गुम या चोरी हुए फोन को ब्लॉक करने के लिए फॉर्म को भरना होगा। हालांकि, इसके लिए आपको FIR फाइल करनी होगी और परचेज इनवॉयस और पुलिस कंप्लेंट नंबर जैसी कुछ जानकारियां देनी होंगी। फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका काम हो जाएगा।
दूर बैठे डेटा को करें डिलीट
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो www.google.com/android/find पर जाएं और गूगल ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। इसके बाद आपको फोन की डिटेल और लोकेशन नजर आएगी। इसके बाद Secure और Erase ऑप्शन को सेलेक्ट करें और फोन को डेटा को डिलीट कर दें।
वहीं, iPhone यूजर्स www.icloud.com/find/ पर जा सकते हैं और Apple ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद आपको Apple डिवाइस की लिस्ट दिख जाएगी। इसके बाद उस फोन को सेलेक्ट करें जिसका डेटा आप डिलीट करना चाहते हैं और Erase पर टैप कर दें। आप लॉक्ड स्क्रीन में दिखाई देने के लिए फोन नंबर या मैसेज भी छोड़ सकते हैं। अगर आपका ऑफलाइन हो जाए तो ऑनलाइन आते ही डेटा डिलीट हो जाएगा। अगर फोन मिल जाए तो आप रिक्वेस्ट को कैंसिल भी कर सकते हैं।
सिम कार्ड को करें ब्लॉक
इसके अलावा फोन गुम या चोरी हो जाने पर आपको सिम कार्ड ब्लॉक करना भी जरूरी है। ताकी आपके नंबर को कोई मिसयूज ना कर सके। इसके लिए आपको FIR कंप्लेंट के साथ टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited