इंडिया एआई मिशन और गेट्स फाउंडेशन मिलकर करेंगे काम, जल्द होगा एमओयू: अश्विनी वैष्णव
India AI Mission, Gates Foundation: बिल गेट्स वर्तमान में भारत दौरे पर हैं। एआई टेक्नोलॉजी के विकास के लिए गुणवत्ता वाले डेटासेट तक पहुंच को आसान बनाने के लिए, सरकार ने हाल ही में देश के डेटासेट प्लेटफॉर्म एआईकोष और एआई कंप्यूट पोर्टल को लॉन्च कर इंडिया एआई मिशन की तरफ एक बड़ा कदम उठाया।

बिल गेट्स और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
India AI Mission, Gates Foundation: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'इंडिया एआई मिशन' और 'गेट्स फाउंडेशन' के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में एआई समाधान को लेकर साझेदारी होने जा रही है। 'गेट्स फाउंडेशन' बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स द्वारा स्थापित एक अमेरिकी निजी फाउंडेशन है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए एआई-आधारित समाधान बनाने के लिए जल्द ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "बेहतर फसल, मजबूत स्वास्थ्य सेवा, बेहतर शिक्षा और जलवायु संवेदनशीलता कम करने के लिए एआई समाधान - इंडिया एआई मिशन और बिल गेट्स फाउंडेशन के बीच जल्द ही समझौता ज्ञापन होगा।"
भारत दौरे पर हैं बिल गेट्स
एआई टेक्नोलॉजी के विकास के लिए गुणवत्ता वाले डेटासेट तक पहुंच को आसान बनाने के लिए, सरकार ने हाल ही में देश के डेटासेट प्लेटफॉर्म एआईकोष और एआई कंप्यूट पोर्टल को लॉन्च कर इंडिया एआई मिशन की तरफ एक बड़ा कदम उठाया। सरकार ने अगले तीन से पांच वर्षों के भीतर घरेलू स्तर पर जीपीयू विकसित करने का लक्ष्य भी रखा है। यह 10,000 करोड़ रुपये के बड़े इंडिया एआई मिशन का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें: Realme का खूबसूरत फोन हुआ लॉन्च, 16,999 में मिलेगा 1.5K डिस्प्ले और 50MP AI कैमरा
एआई कंप्यूट पोर्टल कंपनियों को अनुसंधान एवं विकास के लिए सब्सिडी वाले जीपीयू तक पहुंच प्रदान करेगा। अब तक, लगभग 14,000 जीपीयू लाइव हो चुके हैं, और 4,000 पाइपलाइन में हैं। इससे पहले, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कुछ चुने हुए विक्रेताओं से 18,693 जीपीयू की खरीद की घोषणा की थी।
अश्विनी वैष्णव के अनुसार, कृषि तथा मौसम पूर्वानुमान से संबंधित मंत्रालय, और भाषिणी पहले ही प्लेटफॉर्म को डेटा प्रदान कर चुके हैं। इस महीने की शुरुआत में मंत्री ने कहा था, "भारत का अपना एआई आधारभूत मॉडल अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है; हमारे पास 67 एप्लीकेशन हैं, जिनमें से 22 लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) विकसित करने के लिए हैं।" इस बीच, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष गेट्स ने सोमवार को नीति आयोग के 'विकसित भारत रणनीति कक्ष' (वीबीएसआर) का दौरा किया।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Vivo Y39 5G: कम कीमत में दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो का नया फोन, मिलेगी 6,500mAh की बड़ी बैटरी

2Africa Pearls cable: एयरटेल भारत लाया गजब टेक्नोलॉजी, 1 सेकेंड में ट्रांसफर करेगी 100000GB डेटा

BharatNet link: भारत के 2.18 लाख ग्राम पंचायतों में पहुंचा हाई-स्पीड इंटरनेट, जानें सरकार का प्लान

स्मार्टफोन के बाद AI-ऑटोमेशन लाएगा क्रांति, आम लोगों को मिलेगा फायदा: विजय शेखर शर्मा

Airtel IPTV: एयरटेल ने भारत में लॉन्च की इंटरनेट प्रोटोकॉल TV सर्विस, जानें क्या है यह टेक्नोलॉजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited