9,499 रु में लॉन्च हुआ Poco का नया 5G फोन, बड़ी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट प्रोसेसर मिलेगा

Poco M6 5G: पोको एम6 5जी में 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज पैक की गई है।

Poco M6 5G

Poco M6 5G Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने अपने सबसे सस्ते 5G फोन Poco M6 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 10 हजार से भी कम कीमत पर पेश किया गया है। पोको एम6 5जी में 5,000 एमएएच की बैटरी, 50MP कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

Poco M6 5G: कीमत

Poco M6 को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट और दो शानदार कलर- गैलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। इसे 26 दिसंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी फोन के साथ ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यानी डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत 9,499 रुपये रह जाती है।

End Of Feed