India Digital Fest: इंसानियत बनाम AI, क्या है खतरा और क्या है भविष्य? जानिए विशेषज्ञों की राय

India Digital Fest: टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मुद्दे पर लेखक और भविष्यवादी गर्ड लिओनार्ड, सर्वाइविंग एआई के लेखक कैलम चेस और नीति आयोग की वरिष्ठ सलाहकार अन्ना रॉय से आईडीएफ में बात की। इस दौरान इसके भविष्य और संभावित खतरों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

india digital fest

India Digital Fest: टाइम्स नेटवर्क के इंडिया डिजिटल फेस्ट (IDF) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कई विशेषज्ञों से बात हुई। इस दौरान इसका भविष्य, इंसानियत पर प्रभाव और फायदे को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने इस मुद्दे पर लेखक और भविष्यवादी गर्ड लिओनार्ड, सर्वाइविंग एआई के लेखक कैलम चेस और नीति आयोग की वरिष्ठ सलाहकार अन्ना रॉय से आईडीएफ में बात की।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैलम चेस ने क्या कहाआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञ कैलम चेस ने आईडीएफ में एम.के आनंद से बात करते हुए कहा कि तकनीक की क्षमता के बारे में जाने बिना उससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह अच्छा नहीं है कि लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रगति से डरे और नौकरी खोने की आशंका से घबराते रहें। ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

'घबराने की जरूरत नहीं'

End Of Feed