Times Network IDF:इंडिया डिजिटल फेस्ट का आगाज आज,IT-टेक के दिग्गज करेंगे मंथन,निकलेगा नया रोडमैप
India Digital Fest: नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया डिजिटल फेस्ट की इस बार थीम 'द फ्यूचर बिगिन्स हियर' (The Future Begins Here) है। इस मौके पर आईटी और टेक क्षेत्र के दिग्गज शाामिल होंगे।
टाइम्स नेटवर्क इंडिया डिजिटल फर्स्ट का आयोजन
India Digital Fest:भारत के प्रीमियम ब्रॉडकास्ट नेटवर्क टाइम्स नेटवर्क (Times Network) के इंडिया डिजिटल फेस्ट (IDF) 2023 का आज आगाज हो रहा है है। नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया डिजिटल फेस्ट की इस बार थीम- 'द फ्यूचर बिगिन्स हियर' (The Future Begins Here) है। इस मौके पर आईटी और टेक क्षेत्र के दिग्गज फ्रंटलाइन टेक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर मंथन करेंगे। और ये दिग्गज भारत डिजिटल सुपर पॉवर के रुप में कैसे उभर रहा है, उस पर अहम चर्चा करेंगे।
IDF का लक्ष्य
ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां इस फील्ड के माहिर, दूर की सोच रखने वाले और इसकी समस्याओं को सामने लाने वाले टेक विशेषज्ञ, इस टेक्नोलॉजी के भविष्य और वर्तमान पर अपने विचार रखेंगे और उस पर एक सार्थक चर्चा की जाएगी। IDF का उद्देश्य है कि इसके माध्यम से फ्रंटलाइन टेक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग के लिए एक रोड मैप (Road Map) तैयार किया जा सके। IDF में आईटी और टेक्नोलॉजी क्षेत्र नामी विशेषज्ञ शामिल होंगे। और वह एक सार्थक चर्चा के जरिए नए मुकाम तक पहुंचने की कोशिश होगी। यहां पर 5G टेक्नोलॉजी, डिजिटल गेमिंग, डिजिटल युग में हॉस्पिटेलिटी, डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ AI vs Men पर डिस्कशन होगा।
ये दिग्गज करेंगे शिरकत
पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना और प्रसारण और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री-अनुराग ठाकुर, केंद्रीय रेल, कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रसारण मंत्री- अश्विनी वैष्णव; स्किल डेवेलपमेंट, उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री- राजीव चंद्रशेखर; मेटा इंडिया की हेड और वाइस प्रेसिडेंट- संध्या देवनाथन; भविष्यवादी और मानवतावादी- गेर्ड लिओनार्ड; भविष्यवक्ता और लेखक- कैलम चेस
भारती इंटरप्राइजेस के वाइस चेयरमैन- अखिल गुप्ता; मेक माय ट्रिप के फाउंडर और चेयरमैन- दीप कालरा; मेटा इंडिया के बिजनेस मैसेजिंग डायरेक्टर- रवि गर्ग; मास्टरकार्ड के साउथ ईस्ट एशिया डिविजन प्रेसिडेंट-गौतम अग्रवाल; अप्लॉज एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर- समीर नायर; ड्रीम 11 के सीटीओ-अमित शर्मा; इंडिया टेक। ओरआजी के सीईओ- रमीश कैलासम; नोडविन गेमिंग के ग्रुप सीईओ- सिद्धार्थ केड़िया; मेडिसन वर्ल्ड और मेडिसन कम्युनिकेशन के फाउंडर चेयरमैन और एमडी- सैम बलसारा; आईपीजी मीडिया ब्रांड के सीईओ- शशि सिन्हा; आईटीसी के सीएमओ- शुभदीप बैनर्जी; स्प्रिंग मार्केटिंग कैपिटल के फाउंडर- अरुण अय्यर और मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी शामिल होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited