Times Network IDF:इंडिया डिजिटल फेस्ट का आगाज आज,IT-टेक के दिग्गज करेंगे मंथन,निकलेगा नया रोडमैप

India Digital Fest: नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया डिजिटल फेस्ट की इस बार थीम 'द फ्यूचर बिगिन्स हियर' (The Future Begins Here) है। इस मौके पर आईटी और टेक क्षेत्र के दिग्गज शाामिल होंगे।

टाइम्स नेटवर्क इंडिया डिजिटल फर्स्ट का आयोजन

India Digital Fest:भारत के प्रीमियम ब्रॉडकास्ट नेटवर्क टाइम्स नेटवर्क (Times Network) के इंडिया डिजिटल फेस्ट (IDF) 2023 का आज आगाज हो रहा है है। नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया डिजिटल फेस्ट की इस बार थीम- 'द फ्यूचर बिगिन्स हियर' (The Future Begins Here) है। इस मौके पर आईटी और टेक क्षेत्र के दिग्गज फ्रंटलाइन टेक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर मंथन करेंगे। और ये दिग्गज भारत डिजिटल सुपर पॉवर के रुप में कैसे उभर रहा है, उस पर अहम चर्चा करेंगे।

IDF का लक्ष्य

ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां इस फील्ड के माहिर, दूर की सोच रखने वाले और इसकी समस्याओं को सामने लाने वाले टेक विशेषज्ञ, इस टेक्नोलॉजी के भविष्य और वर्तमान पर अपने विचार रखेंगे और उस पर एक सार्थक चर्चा की जाएगी। IDF का उद्देश्य है कि इसके माध्यम से फ्रंटलाइन टेक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग के लिए एक रोड मैप (Road Map) तैयार किया जा सके। IDF में आईटी और टेक्नोलॉजी क्षेत्र नामी विशेषज्ञ शामिल होंगे। और वह एक सार्थक चर्चा के जरिए नए मुकाम तक पहुंचने की कोशिश होगी। यहां पर 5G टेक्नोलॉजी, डिजिटल गेमिंग, डिजिटल युग में हॉस्पिटेलिटी, डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ AI vs Men पर डिस्कशन होगा।

ये दिग्गज करेंगे शिरकत

End Of Feed