स्वदेशी AI मॉडल Krutrim हुआ लॉन्च, ChatGPT-Bard को देगा टक्कर!

India own AI model Krutrim: कृत्रिम एक बड़ा भाषा मॉडल (एलएलएम) है, जिसके बारे में ओला का दावा है कि इसे 2 ट्रिलियन से अधिक टोकन पर प्रशिक्षित किया गया है। कंपनी ने कहा कि इसका प्रशिक्षण अभी भी चालू है। यह मॉडल 20 भारतीय भाषाओं को समझ सकता है।

Krutrim

Krutrim AI

India own AI model Krutrim: ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट कृत्रिम एआई (Krutrim AI) की घोषणा की है। यह भारत का पहला एआई मॉडल है। ओला ने दावा किया कि कृत्रिम भारत का एआई मॉडल है, जो स्थानीय भारतीय ज्ञान, भाषाओं और डेटा पर बनाया गया है। ओला ने कहा कि यह मॉडल 20 भारतीय भाषाओं को समझ सकता है।

ये भी पढ़ें: 8,499 रु में 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Poco C65, बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगी 256GB स्टोरेज

भारत का एआई मॉडल कृत्रिम

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि कृत्रिम को संस्कृत भाषा "कृत्रिम" से लिया गया है। अग्रवाल ने कहा कि मॉडल 20 भारतीय भाषाओं को समझ सकता है और मराठी, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया सहित 10 भारतीय भाषाओं में जनरेट कर सकता है। अग्रवाल ने कहा कि भारत को एआई में ग्लोबल लीडर बनने की जरूरत है।

ओला के सीईओ ने दावा किया कि आज, सभी एआई मॉडल, जिन्हें एलएलएम कहा जाता है, बड़े पैमाने पर अंग्रेजी में प्रशिक्षित होते हैं, लेकिन भाषा केवल टेक्स्ट नहीं है। भाषा सांस्कृतिक मूल्यों, संदर्भ और लोकाचार का भी माध्यम है। वर्तमान एआई मॉडल भारत की संस्कृति, बहुभाषी विरासत और ज्ञान को पकड़ नहीं सकते हैं।

अग्रवाल ने कहा कि ऐसे बहुत कम क्षण होते हैं जब ऐसी टेक्नोलॉजी आती है जो अर्थव्यवस्था और संस्कृति दोनों पर गहरा प्रभाव डाल सकती है, जिससे हम दुनिया में सबसे अधिक प्रोडक्टिव, कुशल और सशक्त अर्थव्यवस्था बन सकते हैं।

क्या है कृत्रिम?

कृत्रिम एक बड़ा भाषा मॉडल (एलएलएम) है, जिसके बारे में ओला का दावा है कि इसे 2 ट्रिलियन से अधिक टोकन पर प्रशिक्षित किया गया है। कंपनी ने कहा कि इसका प्रशिक्षण अभी भी चालू है। अग्रवाल ने एआई मॉडल को पेश करते हुए इसका एक डेमो भी दिखाया, जिसमें इसने कई भारतीय भाषाओं में कहानियां, कविताएं आदि को लिखा। कंपनी के अनुसार, कृत्रिम व्यक्तियों और व्यवसायों को टारगेट करता है।

कृत्रिम प्रो भी होगा लॉन्च

कंपनी जल्द ही कृत्रिम प्रो लॉन्च करने वाली है, जो एक बड़ा मल्टीमॉडल एआई मॉडल होगा। कंपनी ने कहा कि इसको और अधिक पावरफुल बनाया जा रहा है। कृत्रिम प्रो अगली तिमाही में पेश किया जाएगा। कृत्रिम को डेवलप करने वाली टीम का दावा है कि यह भारतीय भाषा सपोर्ट में GPT-4 से भी पावरफुल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited