स्वदेशी AI मॉडल Krutrim हुआ लॉन्च, ChatGPT-Bard को देगा टक्कर!

India own AI model Krutrim: कृत्रिम एक बड़ा भाषा मॉडल (एलएलएम) है, जिसके बारे में ओला का दावा है कि इसे 2 ट्रिलियन से अधिक टोकन पर प्रशिक्षित किया गया है। कंपनी ने कहा कि इसका प्रशिक्षण अभी भी चालू है। यह मॉडल 20 भारतीय भाषाओं को समझ सकता है।

Krutrim AI

India own AI model Krutrim: ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट कृत्रिम एआई (Krutrim AI) की घोषणा की है। यह भारत का पहला एआई मॉडल है। ओला ने दावा किया कि कृत्रिम भारत का एआई मॉडल है, जो स्थानीय भारतीय ज्ञान, भाषाओं और डेटा पर बनाया गया है। ओला ने कहा कि यह मॉडल 20 भारतीय भाषाओं को समझ सकता है।

भारत का एआई मॉडल कृत्रिम

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि कृत्रिम को संस्कृत भाषा "कृत्रिम" से लिया गया है। अग्रवाल ने कहा कि मॉडल 20 भारतीय भाषाओं को समझ सकता है और मराठी, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया सहित 10 भारतीय भाषाओं में जनरेट कर सकता है। अग्रवाल ने कहा कि भारत को एआई में ग्लोबल लीडर बनने की जरूरत है।

End Of Feed