लैपटॉप से भारतीयों का मोह भंग, 2023 में पीसी मार्केट में आई 6.6% गिरावट

India PC Market 2023: इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, डेस्कटॉप श्रेणी में 6.7 प्रतिशत (साल-दर-साल) की वृद्धि हुई। वहीं नोटबुक और वर्कस्टेशन की बिक्री क्रमशः 11.1 प्रतिशत और 14 प्रतिशत घट गई। मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट में एचपी मार्केट में टॉप पर रहा।

India PC Market 2023

India PC Market 2023

तस्वीर साभार : IANS

India PC Market 2023: भारत के पारंपरिक पीसी बाजार (डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन सहित) में 2023 में गिरावट आई है। साल 2023 में कुल 1.39 करोड़ यूनिट की बिक्री हुई जो एक साल पहले के मुकाबले 6.6 प्रतिशत कम है। वहीं नोटबुक और वर्कस्टेशन की बिक्री क्रमशः 11.1 प्रतिशत और 14 प्रतिशत घट गई।

एचपी टॉप पर

इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, डेस्कटॉप श्रेणी में 6.7 प्रतिशत (साल-दर-साल) की वृद्धि हुई। वहीं नोटबुक और वर्कस्टेशन की बिक्री क्रमशः 11.1 प्रतिशत और 14 प्रतिशत घट गई। मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट में एचपी मार्केट में टॉप पर रहा।

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आए Nothing Phone 2a के फीचर्स, डिजाइन में होगा सबसे बड़ा बदलाव

दूसरे नंबर पर लेनोवो

रिपोर्ट में कहा गया है कि एचपी, जिसने बाजार का नेतृत्व किया, की पिछले साल 31.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। यह क्रमशः 33.6 प्रतिशत और 29.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ वाणिज्यिक और उपभोक्ता दोनों क्षेत्रों में सबसे आगे रहा। लेनोवो ने 16.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि डेल टेक्नोलॉजीज 15.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसकी बिक्री में 2023 में 24.5 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई।

महामारी के बाद पीसी की मांग हुई कम

आईडीसी इंडिया के वरिष्ठ रिसर्च एनालिस्ट भरत शेनॉय ने कहा, "महामारी के बाद बाजार की कमजोर धारणा के कारण उपभोक्ता मांग में कमी आई, जिसके परिणामस्वरूप जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच शिपमेंट में भारी गिरावट आई।"

पीसी मार्केट के लिए कैसा रहा साल 2023?

पहली छमाही में कमजोरी के बाद 2023 की दूसरी छमाही में बाजार में साल-दर-साल आधार पर ओवरऑल 12.9 प्रतिशत का उछाल आया। वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान डेस्कटॉप और नोटबुक दोनों में क्रमशः 16.8 प्रतिशत और 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited