लैपटॉप से भारतीयों का मोह भंग, 2023 में पीसी मार्केट में आई 6.6% गिरावट

India PC Market 2023: इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, डेस्कटॉप श्रेणी में 6.7 प्रतिशत (साल-दर-साल) की वृद्धि हुई। वहीं नोटबुक और वर्कस्टेशन की बिक्री क्रमशः 11.1 प्रतिशत और 14 प्रतिशत घट गई। मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट में एचपी मार्केट में टॉप पर रहा।

India PC Market 2023

India PC Market 2023: भारत के पारंपरिक पीसी बाजार (डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन सहित) में 2023 में गिरावट आई है। साल 2023 में कुल 1.39 करोड़ यूनिट की बिक्री हुई जो एक साल पहले के मुकाबले 6.6 प्रतिशत कम है। वहीं नोटबुक और वर्कस्टेशन की बिक्री क्रमशः 11.1 प्रतिशत और 14 प्रतिशत घट गई।

एचपी टॉप पर

इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, डेस्कटॉप श्रेणी में 6.7 प्रतिशत (साल-दर-साल) की वृद्धि हुई। वहीं नोटबुक और वर्कस्टेशन की बिक्री क्रमशः 11.1 प्रतिशत और 14 प्रतिशत घट गई। मंगलवार को जारी इस रिपोर्ट में एचपी मार्केट में टॉप पर रहा।

दूसरे नंबर पर लेनोवो

End Of Feed