ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स 2024 के टियर 1 देशों में शामिल हुआ भारत, कुल 46 देशों को जगह

Global Cyber ​​Security Index 2024: इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कानूनी उपाय साइबर सिक्योरिटी में सबसे अहम पिलर है। दुनिया के 177 देशों में निजी डेटा की सुरक्षा, डेटा चोरी होने आदि को लेकर कोई न कोई नियम बना हुआ है या फिर इसे बनाने का प्रोसेस शुरू हो चुका है।

Global Cyber Security Index 2024 (image-istock)

Global Cyber Security Index 2024: भारत को ग्लोबल साइबरसिक्योरिटी इंडेक्स (जीसीआई) में टियर 1 देशों में जगह मिली है। इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) द्वारा इसे जारी किया जाता है। 'जीसीआई 2024' ने इस बार पांच टियर एनालिसिस का उपयोग की है। इसमें विभिन्न देशों द्वारा साइबर सिक्योरिटी में की गई प्रगति को ट्रैक किया जाता है।

इस रिपोर्ट में सबसे उच्च श्रेणी टियर 1 में 46 देशों को जगह दी गई है। इन देशों को "रोल मॉडलिंग" नाम दिया गया है, जिन्होंने साइबर सुरक्षा के सभी अहम पहलुओं पर मजबूत प्रतिबद्धता दिखाई है। ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स 2024 में बताया गया कि भारत ने कानूनी, तकनीकी, क्षमता विस्तार और कॉरपोरेशन जैसे उपायों में अच्छा प्रदर्शन किया है। संस्थागत उपाय में और विकास की संभावना है।

End Of Feed