दुनिया में तीसरे स्थान पर है भारत का फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेक्टर, रिपोर्ट में दावा
Indian Financial Technology Sector: रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 2024 में वित्त पोषण में काफी गिरावट आई। 2024 में इसने कुल 1.9 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए। यह 2023 में प्राप्त 2.8 अरब डॉलर से 33 प्रतिशत की कमी दर्शाता है। भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र 2024 में केवल अमेरिका और ब्रिटेन से पीछे रहा...’’ इस क्षेत्र ने 2022 में 5.6 अरब डॉलर जुटाए थे।
Financial Technology (image-istock)
Indian Financial Technology Sector: भारतीय फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेक्टर में हासिल वित्त पोषण के लिहाज से ग्लोबल स्तर पर तीसरे स्थान पर है। हालांकि, 2024 में वित्त पोषण सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.9 अरब डॉलर रह गया। ‘मार्केट इंटेलिजेंस’ कंपनी ट्रैक्सन की भारत की वित्तीय प्रौद्योगिकी वार्षिक रिपोर्ट 2024 के अनुसार, मांग में व्यापक मंदी और भू-राजनीतिक प्रतिकूलताओं के कारण इस क्षेत्र में वित्त पोषण में गिरावट देखी गई।
ये भी पढ़ें: क्या है बीमा सुगम प्रोजेक्ट, ऑनलाइन एक ही जगह मिलेंगी सभी इंश्योरेंस पॉलिसियां, ऐसे मिलेगा फायदा
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 2024 में वित्त पोषण में काफी गिरावट आई। 2024 में इसने कुल 1.9 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए। यह 2023 में प्राप्त 2.8 अरब डॉलर से 33 प्रतिशत की कमी दर्शाता है। भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र 2024 में केवल अमेरिका और ब्रिटेन से पीछे रहा...’’ इस क्षेत्र ने 2022 में 5.6 अरब डॉलर जुटाए थे।
ट्रैक्सन की सह-संस्थापक नेहा सिंह ने कहा, ‘‘ ग्लोबल फंडिंग में मंदी के बावजूद भारत का फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी परिदृश्य मजबूत बना है। चुनौतियों के बीच 2024 में दो नए ‘यूनिकॉर्न’ उभरना तथा रिकॉर्ड आठ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) आईपीओ का आना इस क्षेत्र की फलने-फूलने की क्षमता को रेखांकित करता है।’’
ये भी पढ़ें: पैरेलल वर्ल्ड में कैसा दिखता है महाकुंभ, देखें अद्भुत नजार
‘यूनिकॉर्न’ से तात्पर्य उन कंपनियों से है जिनका मूल्यांकन एक अरब डॉलर है और वे शेयर बाजार में सूचीबद्ध नहीं हैं। इस क्षेत्र में 2024 में आठ आईपीओ आए जो 2023 के दो आईपीओ की तुलना में 300 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
इनपुट-भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
भारत में बापसी करेगी JVC TV, प्रीमियम स्मार्ट क्यूएलईडी सीरीज करेगी पेश
रिपब्लिक डे सेल में Dreame Technology का धमाका, सस्ते में मिल रहे स्मार्ट होम क्लीनिंग और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स
iOS के लिए आया एलन मस्क का GrokAI मोबाइल ऐप, जान लें फीचर्स
शुरू हुई Amazon Great Republic डे सेल, जानें क्या-क्या मिलेगा सस्ता
बुजुर्गों की देखभाल के लिए रोबोट तैनात करेगा चीन, जानें क्या है पड़ोसी देश का मास्टर प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited