6G की ग्लोबल रेस को लीड करने को तैयार भारत, जानें कब होगा लॉन्च

6G In India: केपीएमजी इंडिया की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, "भारत में टेक्नोलॉजी, मीडिया और दूरसंचार (टीएमटी) क्षेत्र के 55 प्रतिशत संगठनों ने एआई को पूरी तरह से इंटीग्रेट कर लिया है, जबकि 37 प्रतिशत स्केलिंग स्टेज में हैं।" सीओएआई ने आगे कहा, "1.2 बिलियन टेलीकॉम सब्सक्राइबर बेस के साथ, इस साल अक्टूबर तक प्रति वायरलेस डेटा सब्सक्राइबर औसत मासिक डेटा खपत 21.30 जीबी तक पहुंच गई है।"

6G Technology

6G In India: सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने सोमवार को कहा कि भारत 6जी की ओर वैश्विक दौड़ का नेतृत्व करने के लिए तैयार है, जिसमें तकनीकी नेतृत्व को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर है। भारत 6जी विजन जैसे चल रहे प्रयासों के साथ, सरकार का लक्ष्य देश से 10 प्रतिशत 6जी पेटेंट बनाना है और '6जी इकोसिस्टम पर रिसर्च को आगे बढ़ाना' पर 470 प्रपोजल का मूल्यांकन कर रही है।

सीओएआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एसपी कोचर ने कहा, "टेलीकॉम में डिजिटल इनोवेशन की तीव्र गति को कस्टमर सर्विस, ऑपरेशनल सपोर्ट, नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन और ऑटोमेशन, प्रीडिक्टिव मेंटेनेंस, फ्रॉड प्रिवेंशन जैसे एरिया में एआई और जेनएआई टेक्नोलॉजी को बड़े स्तर पर अपनाए जाने के साथ देखा जा सकता है।"

End Of Feed