देश में समोसे-कचौड़ी की तरह बिक रहे PC! जुलाई-सितंबर में रिकॉर्ड 44.9 लाख यूनिट बिकी
Personal Computers Sale in Q3CY24: रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारों के दौरान ऑनलाइन बिक्री से प्रीमियम नोटबुक (1,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक या लगभग 83,000 रुपये प्रति इकाई) की मांग बढ़ी। इसमें सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
Personal Computers Sale in Q3CY24
Personal Computers Sale in Q3CY24: देश में पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) की बिक्री जुलाई-सितंबर में मामूली बढ़कर 44.9 लाख यूनिट्स रही। यह किसी एक तिमाही में अबतक की सबसे ज्यादा बिक्री है। मार्केट रिसर्स कंपनी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पर्सनल कंप्यूटर बाजार में एचपी 29 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अगुवा रही। हालांकि, उसकी बिक्री सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत घटकर 13 लाख इकाई रही।
ये भी पढ़ें: PAN 2.0 में छपेगा QR कोड तो क्या खराब हो जाएगा पुराना कार्ड, क्या नया बनवाने में लगेंगे पैसे, जानें हर सवाल का जवाब
खूब बिक रहे PC
पर्सनल कंप्यूटिंग उपकरण पर नजर रखने वाली इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की तिमाही रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत के पारंपरिक पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार (डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन सहित) में 2024 की तीसरी तिमाही में अबतक की सर्वाधिक 44.9 लाख इकाइयों की बिक्री हुई। यह सालाना आधार पर 0.1 प्रतिशत अधिक है। डेस्कटॉप कैटेगरी में सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं नोटबुक और वर्कस्टेशन श्रेणियों में क्रमशः 2.8 प्रतिशत और 2.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई।’’
प्रीमियम नोटबुक की मांग बढ़ी
रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारों के दौरान ऑनलाइन बिक्री से प्रीमियम नोटबुक (1,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक या लगभग 83,000 रुपये प्रति इकाई) की मांग बढ़ी। इसमें सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आईडीसी इंडिया और दक्षिण एशिया के अनुसंधान प्रबंधक भरत शेनॉय ने कहा कि कंपनियों ने ई-कॉमर्स मंच के जरिये अधिक बिक्री का लाभ उठाया है। भारी छूट, ‘कैशबैक’ आदि पेशकश से ई-कॉमर्स मंच पर बिक्री बढ़ी।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘तीसरी तिमाही में पर्सनल कंप्यूटर बिक्री में 29 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ एचपी वाणिज्यिक और उपभोक्ता दोनों खंडों में अगुवा रही...।’’ लेनोवो ने 7,78,000 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 17.3 प्रतिशत रही। डेल टेक्नोलॉजीज और एसर ग्रुप 14.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रहे। आलोच्य तिमाही के दौरान एसर ने अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच पीसी बिक्री सबसे अधिक 26.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में आसुस की बिक्री सालाना आधार पर 22.3 प्रतिशत घटकर 4,35,000 इकाई रही।
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited