देश में समोसे-कचौड़ी की तरह बिक रहे PC! जुलाई-सितंबर में रिकॉर्ड 44.9 लाख यूनिट बिकी

Personal Computers Sale in Q3CY24: रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारों के दौरान ऑनलाइन बिक्री से प्रीमियम नोटबुक (1,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक या लगभग 83,000 रुपये प्रति इकाई) की मांग बढ़ी। इसमें सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Personal Computers Sale in Q3CY24

Personal Computers Sale in Q3CY24: देश में पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) की बिक्री जुलाई-सितंबर में मामूली बढ़कर 44.9 लाख यूनिट्स रही। यह किसी एक तिमाही में अबतक की सबसे ज्यादा बिक्री है। मार्केट रिसर्स कंपनी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पर्सनल कंप्यूटर बाजार में एचपी 29 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अगुवा रही। हालांकि, उसकी बिक्री सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत घटकर 13 लाख इकाई रही।

खूब बिक रहे PC

पर्सनल कंप्यूटिंग उपकरण पर नजर रखने वाली इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की तिमाही रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत के पारंपरिक पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार (डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन सहित) में 2024 की तीसरी तिमाही में अबतक की सर्वाधिक 44.9 लाख इकाइयों की बिक्री हुई। यह सालाना आधार पर 0.1 प्रतिशत अधिक है। डेस्कटॉप कैटेगरी में सालाना आधार पर 8.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं नोटबुक और वर्कस्टेशन श्रेणियों में क्रमशः 2.8 प्रतिशत और 2.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई।’’

End Of Feed