अब मालदीव में भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट, भारत शुरू करेगा पेमेंट सर्विस

UPI Payment Service in Maldives: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर समझौते का मालदीव के पर्यटन क्षेत्र पर ‘बहुत सकारात्मक’ प्रभाव पड़ेगा। पर्यटन मालदीव की आर्थिक गतिविधि का मुख्य सोर्स है।

UPI (Photo: BCCL)
UPI Payment Service in Maldives: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और मालदीव ने यहां यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि इस समझौते का मालदीव के पर्यटन क्षेत्र पर ‘बहुत सकारात्मक’ प्रभाव पड़ेगा। जयशंकर की तीन दिवसीय आधिकारिक मालदीव यात्रा के दौरान शुक्रवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

भारत का क्विक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा, “मालदीव में (ए) डिजिटल पेमेंट सिस्टम की शुरुआत पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और मालदीव के आर्थिक विकास और व्यापार मंत्रालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।” एनपीसीआई द्वारा विकसित यूपीआई मोबाइल फोन के माध्यम से बैंकों के बीच लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के लिए एक क्विक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है।
End Of Feed