AI का नौकरी में फायदा उठाने में भारत अच्छी स्थिति में, मेटा इंडिया ने किया बड़ा दावा

AI Jobs In India: मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने कहा, "हम न केवल अपने प्लेटफार्म पर कंजप्शन के मामले में इस माध्यम को बढ़ते हुए देख रहे हैं, बल्कि हम देख रहे हैं कि ब्रांड और क्रिएटर अपने बिजनेस और दर्शकों के साथ मनचाहा परिणाम पाने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।"

AI technology

AI Jobs In India: भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की वजह से आने वाली नई नौकरियों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने यह उम्मीद जताई है। उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ इंटरव्यू में कहा कि उनका पक्का भरोसा है कि एआई अब भारत के लिए नए अवसरों के रास्ते खोलेगा।

नौकरियों में मिलेगा एआई का फायदा

देवनाथन ने एआई और नौकरियों पर इसके प्रभाव के बारे में चल रही बहस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत एआई के साथ आने वाली नयी नौकरियों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।’’ उन्होंने कहा कि नौकरियों की प्रकृति बदल सकती है, हालांकि इससे नई तरह की नौकरियां तैयार होंगी।

End Of Feed