2029 तक भारत में होंगे 84 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर्स, 1.3 अरब से ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर

5G in India By 2029: 2023 के अंत तक 5जी सब्सक्राइबर्स की संख्या 11.9 करोड़ तक पहुंच गई, जो कि कुल यूजर्स का 10 प्रतिशत था। 2029 तक भारत सहित दुनियाभर में 5G यूजर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। 2029 तक दुनियाभर में 5.6 अरब से ज्यादा 5G यूजर्स होंगे।

5G in india

5G in India By 2029: भारत में 5जी यूजर्स की संख्या 2029 के अंत तक 84 करोड़ के करीब पहुंच सकती है, जो कि मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या का 65 प्रतिशत होगा। बुधवार को जारी एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वहीं भारत में 2029 तक मोबाइल सब्सक्राइबर की संख्या बढ़कर 1.3 अरब पहुंचने की संभावना है।

तेजी से बढ़ रहे 5G मोबाइल यूजर्स

एरिक्सन के एग्जीक्यूटिव वीपी और नेटवर्क के प्रमुख फ्रेड्रिक जेज्डलिंग ने कहा कि जून 2024 की एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट दिखाती है कि 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन तेजी से ऊपर जा रहा है। अच्छे मोबाइल ब्रॉडबैंड और फिक्स्ड वायरलेस तक एक्सेस प्रमुख उपयोग के मामले हैं, जिससे ऐसे संकेत मिलते हैं कि 5जी क्षमताएं सेवा प्रदाताओं को प्रभावित कर रही हैं।

End Of Feed