VIDEO देख उड़ जाएगी चीन-पाकिस्तान की नींद, हवा में उड़ेंगे Indian Army के जवान

Indian Army के जवान जल्द ही हवा में उड़ते नजर आएंगे जिसके लिए जेटपैक्स की बिड पहले ही जारी कर दी गई है. अब Gravity Industries ने Agra में इस Jetpack का Demo दिया है जिसका वीडियो इस खबर में हम दिखा रहे हैं.

मुख्य बातें
  • हवा में उड़ेंगे इंडियन आर्मी के जवान
  • आगरा में दिया गया जेटपैक का डेमो
  • सेना के लिए बेहद कारगर है जेटपैक

Indian Army Jetpack Demo In Agra: Ministry Of Defence ने 24 जनवरी 2023 को इंडियन आर्मी द्वारा हिमालयन रेंज में निगरानी के लिए रोबोट्स, जेटपैक और टेदर्ड ड्रोन्स की कमर्शियल बिड जारी की है. आर्मी को 100 रोबोटिक म्यूल्स की जरूरत है जिसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल दिया गया है. ये खरीद की प्रक्रिया का दूसरा चरण है और कमर्शियल के साथ टेक्निकल बिड के लिए इशू किया गया है. इसमें सबसे दिलचस्प जेटपैक है जिसका डेमो ग्रैविटी इंडस्ट्री ने आगरा की सड़कों और बाकी इलाकों में दिया है. इसका वीडियो देखते ही आप समझ जाएंगे कि ये इंडियन आर्मी के लिए कितना कारगर साबित होने वाला है.

संबंधित खबरें

रोबोट में होनी चाहिए ये खासियत

संबंधित खबरें

इन सबके अलावा रोबोड का कद 1 मीटर हो, इसका भार 60 किग्रा से ज्यादा ना हो और 10 किग्रा भार के साथ 10,000 फीट से ज्यादा एल्टिट्यूड पर भी ये काम कर सके. फिलहाल सीमा से सटी कुछ आर्मी पोस्ट पर सामान और राशन पहुंचाने के लिए इन म्यूल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये रोबोट खुद ही सारे काम कर ले और तय रास्ते पर 3 घंटे से ज्यादा तक सफर कर सके. ये वीडियो देश गुजरात नामक ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.

संबंधित खबरें
End Of Feed