VIDEO देख उड़ जाएगी चीन-पाकिस्तान की नींद, हवा में उड़ेंगे Indian Army के जवान
Indian Army के जवान जल्द ही हवा में उड़ते नजर आएंगे जिसके लिए जेटपैक्स की बिड पहले ही जारी कर दी गई है. अब Gravity Industries ने Agra में इस Jetpack का Demo दिया है जिसका वीडियो इस खबर में हम दिखा रहे हैं.
मुख्य बातें
- हवा में उड़ेंगे इंडियन आर्मी के जवान
- आगरा में दिया गया जेटपैक का डेमो
- सेना के लिए बेहद कारगर है जेटपैक
Indian Army Jetpack Demo In Agra: Ministry Of Defence ने 24 जनवरी 2023 को इंडियन आर्मी द्वारा हिमालयन रेंज में निगरानी के लिए रोबोट्स, जेटपैक और टेदर्ड ड्रोन्स की कमर्शियल बिड जारी की है. आर्मी को 100 रोबोटिक म्यूल्स की जरूरत है जिसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल दिया गया है. ये खरीद की प्रक्रिया का दूसरा चरण है और कमर्शियल के साथ टेक्निकल बिड के लिए इशू किया गया है. इसमें सबसे दिलचस्प जेटपैक है जिसका डेमो ग्रैविटी इंडस्ट्री ने आगरा की सड़कों और बाकी इलाकों में दिया है. इसका वीडियो देखते ही आप समझ जाएंगे कि ये इंडियन आर्मी के लिए कितना कारगर साबित होने वाला है.
रोबोट में होनी चाहिए ये खासियत
इन सबके अलावा रोबोड का कद 1 मीटर हो, इसका भार 60 किग्रा से ज्यादा ना हो और 10 किग्रा भार के साथ 10,000 फीट से ज्यादा एल्टिट्यूड पर भी ये काम कर सके. फिलहाल सीमा से सटी कुछ आर्मी पोस्ट पर सामान और राशन पहुंचाने के लिए इन म्यूल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये रोबोट खुद ही सारे काम कर ले और तय रास्ते पर 3 घंटे से ज्यादा तक सफर कर सके. ये वीडियो देश गुजरात नामक ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.
प्लेन के साथ उड़ेंगे आर्मी के जवान!
इंडियन आर्मी को रोबोट्स के अलावा आधुनिक तकनीक के जेटपैक सूट्स की भी जरूरत है. इसके साथ एक इंजन लगा होता है और किसी बैगपैक की तरह ये पहने जाते हैं. इसे पहनने के बबाद जवान किसी भी जगह पर उड़ सकते हैं. आर्मी को जो जेटपैक सूट चाहिए उनकी संख्या 44 है और इन्हें स्पेशल ऑपरेशन पर इस्तेमाल किया जाएगा. इसका भार 40 किग्रा से ज्यादा ना हो और 80 किग्रा के जवान को लेकर उड़ान भर सके. इसकी अधिकतम रफ्तार 50 किमी/घंटा से कम ना हो.
खास किस्म के ड्रोन्स भी चाहिए
इंडियन आर्मी को टेदर्ड ड्रोन्स की भी जरूरत है, ये एक खास किस्म का ड्रोन होता है जो जमीन से एक केबल के जरिए जुड़ा हुआ होता है. इसका इस्तेमाल डेटा डाउनलोड करने और कमांड देने में किया जाता है. आर्मी को जो ड्रोन चाहिए उसका भार करीब 15 किग्रा होना चाहिए, 60 मीटर तक केबल से जुड़ा रहकर ये काम करे और 6 घंटे तक उड़ता रहे. इस ड्रोन में 5 किमी दूर से आ रही गाड़ी और 2 किमी दूर से आ रहे इंसान की पहचान कर ले.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited