क्या आपके फोन पर भी आया भारत सरकार का Emergency Alert मैसेज, जानें क्या है इसका मतलब?

Indian govt sends severe emergency alert to mobile users: भारत सरकार ने एक बार फिर कई स्मार्टफोन पर टेस्ट फ्लैश भेजकर अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली (Emergency Alert System) का परीक्षण किया। यूजर्स ने अपने फोन पर ‘इमरजेंसी अलर्ट: गंभीर’ फ्लैश के साथ एक तेज बीप सुनी होगी और कुछ लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि क्या ये मैसेज भारत सरकार ने भेजा है या कोई स्कैम है।

Emergency Alert on Phone

Indian govt sends severe emergency alert to mobile users: भारत सरकार ने एक बार फिर कई स्मार्टफोन पर टेस्ट फ्लैश भेजकर अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली (Emergency Alert System) का परीक्षण किया। यूजर्स ने अपने फोन पर ‘इमरजेंसी अलर्ट: गंभीर’ फ्लैश के साथ एक तेज बीप सुनी होगी और कुछ लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि क्या ये मैसेज भारत सरकार ने भेजा है या कोई स्कैम है। बता दें कि यूजर्स के मोबाइल पर मैसेज आया है जिसमें लिखा है- यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल टेस्‍ट मैसेज है। कृपया इस संदेश को अनदेखा कर दें क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।

नहीं है कोई स्कैम, घबराने की जरूरत नहीं

दरअसल, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा यह संदेश टेस्ट पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है। उसी प्रणाली के तहत ये मैसेज भेजे जा रहे हैं।सरकार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम कर रही है ताकि भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए बेहतर ढंग से तैयारी हो सके!

फोन में तेज आवाज के साथ एक आपातकालीन संदेश मिला जिसमें लिखा था सिवियर फ्लैश।

तस्वीर साभार : Twitter

इमरजेंसी अलर्ट से घबराएं नहीं

End Of Feed