रैंसमवेयर अटैक के लिए सबसे बड़ा टारगेट बनी भारत की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, रिपोर्ट में खुलासा
Ransomware Attack On Indian Manufacturing Sector: विश्व स्तर पर साल 2022-2023 तक मल्टी-एक्सटॉर्शन रैंसमवेयर अटैक में साल-दर-साल 49 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ।
Ransomware Attack
मल्टी-एक्सटॉर्शन रैंसमवेयर अटैक
विश्व स्तर पर साल 2022-2023 तक मल्टी-एक्सटॉर्शन रैंसमवेयर अटैक में साल-दर-साल 49 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ। पालो अल्टो नेटवर्क के एमडी अनिल वल्लूरी ने एक बयान में कहा, ''भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बीते वर्ष में रैंसमवेयर अटैक के प्राथमिक लक्ष्य के रूप में उभरा है। यह अस्थिर प्रवृत्ति भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के भीतर महत्वपूर्ण कमजोरियों को रेखांकित करती है।"
एंटरप्राइज-वाइड जीरो ट्रस्ट नेटवर्क आर्किटेक्चर
उन्होंने आगे कहा, ''संगठनों को सुरक्षा की परतें बनाने के लिए एंटरप्राइज-वाइड जीरो ट्रस्ट नेटवर्क आर्किटेक्चर को लागू करना चाहिए, जो एक हमलावर को नेटवर्क के चारों ओर घूमने से रोकता है।'' रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि फिशिंग 2022 में शुरुआती घटनाओं के एक तिहाई हिस्से से घटकर 2023 में सिर्फ 17 प्रतिशत रह गई।
फिशिंग के मामले हुए कम
रिपोर्ट के अनुसार, "यह फिशिंग को कम प्राथमिकता देने का संकेत है। साइबर अपराधी अधिक तकनीकी रूप से एडवांस और शायद अधिक कुशल घुसपैठ के तरीकों को अपना रहे हैं।" इसके अलावा, रिपोर्ट में सॉफ्टवेयर और एपीआई कमजोरियों के शोषण में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। साल 2022 में 28.20 प्रतिशत थी जो 2023 में बढ़कर 38.60 प्रतिशत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
ChatGPT की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI टूल, असली जैसी बना देगा वीडियो
2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ ये शब्द, स्त्री 2-आम का आचार भी खूब हुआ सर्च
गूगल Willow के फैन हुए एलन मस्क, पिचाई ने भी कह दी बड़ी बात
9,999 रुपये में तबाही मचाने आया नया 5G स्मार्टफोन, 50MP का कैमरा भी मिलेगा
LookBack 2024: एलन मस्क की स्पेसएक्स मिशन के अचीवमेंट, जानें 2024 में कितना रहा खास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited