Smartphone Sale: स्मार्टफोन से लोगों का हो रहा मोहभंग, 2023 में सेल में आई गिरावट

Smartphone Sale 2023: सैमसंग ने 20 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी और 76 लाख यूनिट शिपमेंट के साथ 2023 की चौथी तिमाही में शीर्ष स्थान बनाए रखा। शाओमी ने अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखते हुए 72 लाख यूनिट शिपिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

Smartphone Sale 2023

Smartphone Sale 2023: देश के स्मार्टफोन बाजार में पिछले साल कुल 14.86 करोड़ यूनिट बिके जो दो प्रतिशत की गिरावट दर्शाती है। एक नई रिपोर्ट में यह आंकड़ा सामने आया है। मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन विक्रेताओं को पूरे त्योहारी सीजन में मजबूत मांग से फायदा हुआ, जिससे चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) की बिक्री 3.89 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई- जो पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है।

कैनालिस के वरिष्ठ विश्लेषक संयम चौरसिया ने कहा, "2023 में मेनलाइन रिटेल स्पेस में बढ़ता निवेश न केवल विक्रेताओं के लिए फायदेमंद साबित हुआ, बल्कि समग्र बाजार को स्थिर करने में भी मदद मिली।"

End Of Feed